Mission-2022: अमित शाह ने संभाली उत्तर प्रदेश की कमान, यूपी फतह करने को बनाई ये रणनीति

img

उत्तर प्रदेश॥ राज्य के 2022 (Mission-2022) के विधानसभा इलेक्शन में अभी भले ही थोड़ा समय हो किंतु BJP अभी से चुनावी मोड में आ चुकी है। पार्टी में लखनऊ से लेकर दिल्ली तक मंथनों का दौर जारी है, किंतु अब इलेक्शन की कमान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हाथों में ले ली है।

amit shah - Mission-2022

अमित शाह हर जनपद के कार्यकर्ताओं से बात करके रणनीति बनाएंगे। बीते दिनों लखनऊ में संगठन मंत्री बीएल संतोष ने योगी सरकार के मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों से सरकार से संगठन तक का फीडबैक लिया था, जिसके बाद बीएल संतोष ने रिपोर्ट पार्टी आलकमान को दी थी। (Mission-2022)

इसके बाद सीएम योगी ने दिल्ली का दौरा कर राज्य की राजनीति हलचल बढ़ा दी थी। बताया जा रहा है कि भाजपा इलेक्शन से पहले संगठनात्मक खामियों को दूर करने के लिए कमर कस चुकी है, जिसके लिए खुद अमित शाह ने जिलेवार फीडबैक लेने का सिलसिला शुरू कर दिया है। बीते दिनों शाह ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारियों को फोन कर कोविड से लेकर अन्य अहम विषयों पर बात की थी।

आपसी मतभेद को कम करने की कोशिश में शाह

सूत्र बता रहे है कि होम मिनिस्टर अमित शाह जल्द ही कई जनपदों के पदाधिकारियों और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से संगठन के बारे में फीडबैक लेंगे। अमति शाह एक-एक करके सभी बड़े जनपदों में पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं से संगठन के रंग-ढंग और क्रियाकलापों पर बात करेंगे। वहीं ब्लॉक, जिला, मंडल और क्षेत्रीय स्तर पर भी सूचना जुटाई जाएगी।

वसीम रिजवी ने फिर दिया विवादित बयान, बोले- असली कुरान जो मैंने लिखा है जिसको चाहिए तो हमें॰॰॰
इस बैंक में है अकाउंट तो आपको मुफ्त मिलेगा 2 लाख का इंश्योरेंस, इस तरह उठाएं लाभ
छात्र ने ऑनलाइन क्लास में महिला शिक्षक को दिखाया अपना प्राइवेट पार्ट, जानें फिर टीचर ने क्या किया
परिवारिक विवाद पर आया चिराग पासवान का बयान, खेला इमोशनल कार्ड, कहा- लड़ाई लंबी चलेगी लेकिन॰॰॰
Related News