कोरोना से जंग जीतने पर बिग बी को इस जगह से मिली खास अंदाज में बधाई, देखिये तस्वीर

img

महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं। बिग बी अब होम क्वारंनटीन में हैं और घर पर ही आराम कर रहे हैं। घर लौटने के बाद अमिताभ बच्चन ने दुनियाभर के तमाम प्रशंसकों की दुआओं और प्यार के लिए शुक्रिया कहा है, वहीं बिग बी के ठीक होने पर अमूल ने भी उन्हें खास अंदाज में इसकी बधाई दी है।

अमूल हमेशा से अपने कॉमिक पोस्टर्स के लिए फैंस के बीच बहुत पॉपुलर रहा है। लॉकडाउन में रामायण के रीटेलिकास्ट को दुनियाभर में पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। तब भी अमूल ने अपनी इस यूनिक स्टाइल में सीरियल को ट्रिब्यूट दिया था। इसके अलावा भारत-चीन विवाद के समय भी अमूल ने पोस्टर के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। 77 साल के अमिताभ बच्चन कोरोना जैसे खतरनाक वायरस को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं तो अमूल ने भी बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया है।

अमूल ने अमिताभ के सम्मान में एक पोस्टर शेयर किया है जो बहुत ही आकर्षक और दिल को छूने वाला है। इस पोस्टर को अमिताभ बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अमिताभ ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-‘शुक्रिया अमूल, हमेशा अपने अद्भुत और जुदा पोस्टर कैंपेन्स में मेरे बारे में सोचने के लिए। वर्षों से ‘अमूल’ ने सम्मानित किया है मुझे, एक साधारण शख्सियत को  ‘अमूल्य’ बना दिया मुझे!’

Related News