गुजरात। आम जनता को एक बार फिर से महंगाई के झटका लगा है। देश भर में दूध सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक अमूल ने दूध के दाम में फिर से इजाफा कर दिया है। अमूल दूध बेचने वाली गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल मिल्क की कीमतों में 4 फीसदी की वृद्धि कर दी है । ऐसे में अब दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा।
अमूल दूध की कीमतों (Amul Milk Price) में हुई 2 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा के दाम भी बढ़ जायेंगे। ये नई कीमतें कल यानी 17 अगस्त से लागू हो जायेंगी। इसके बाद अब अमूल गोल्ड 62 रुपये प्रति लीटर, अमूल शक्ति 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा 50 रुपये प्रति लीटर पर मिलने लगेगा। आधा किलो अमूल गोल्ड का पैकेट 31 रुपये का और अमूल ताजा का आधा किलो का पैकेट 25 रुपये का हो जाएगा। वहीं अमूल शक्ति का आधा किलो का पैकेट 28 रुपये में मिलेगा।
कहां-कहां बढ़े हैं दाम
गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र समेत दिल्ली-NCR, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य स्थानों पर भी दूध महंगा हो जाएगा। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन जहां भी अमूल ब्रांड (Amul Milk Price) के अंतर्गत पैकेज्ड और फ्रेश दूध बेचती है-वहां दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ जायेंगे।
इस वजह से बढ़े दाम
दामों को बढ़ाने को लेकर अमूल की तरफ से कहा गया है कि कंपनी ने दूध के दाम इसलिए बढ़ाए हैं क्योंकि कंपनी की कुल लागत और ऑपरेशनल लागत बढ़ गई है। मवेशियों को खिलाने की लागत में साल दर साल 20 फीसदी तक बढ़ रही है जिसका असर कंपनी को ग्राहकों पर डालना ही होगा। (Amul Milk Price)
Jammu Kashmir: आतंकियों ने फिर की कश्मीरी पंडित की हत्या, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च अभियान
कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट ने सिंगर राहुल जैन पर लगाया रेप का इल्जाम, दर्ज कराई शिकायत
--Advertisement--