img

म्हापसा पुलिस (गोवा) ने बर्देश तालुका की गिरि पंचायत के सरपंच के विरूद्ध एक युवती का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि सरपंच ने लड़की को शादी का झांसा देकर प्रताड़ित किया। उस सरपंच का नाम सनी नैनोदकर है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त पीड़िता 21 वर्षीय युवती उस सरपंच के यहां काम करती थी.

वारदात के बाद सरपंच ने पीड़िता को धमकाना शुरू कर दिया था। शिकायत दर्ज कराने से बचने के लिए दबाव भी बनाया गया। इससे डरी सहमी युवती ने सरपंच के विरूद्ध म्हापसा थाने में तहरीर दी है. शिकायत भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत दर्ज की गई है। तकरानी के बाद पुलिस नानोदकर की तलाश में है। इंस्पेक्टर सितकांत नाइक के मार्गदर्शन में आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

--Advertisement--