देहरादून। अंकिता मर्डर केस (Ankita Murder Case) में नया खुलासा हुआ हैं। बताया जा रहा हैं कि नहर में फेंकने से पहले अंकिता की बेरहमी सी पिटाई की गई थी? पुलिस सूत्रों कहना हैं कि अंकिता के शरीर पर जहां कई चोटों के निशान थे, वहीं उसके आगे के कुछ दांत भी टूटे हुए थे। जांच टीम अब इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर कैसे उसके दांत टूटे। क्या उससे मारपीट की गई? या ये भी हो सकता है कि नहर में गिरने के बाद पानी के तेज बहाव से कहीं टकराने पर उसके दांत टूट गए हों।
अभी तक की पुलिस जांच में पता चला कि अंकिता भंडारी (Ankita Murder Case) को चीला नहर स्थित घटनास्थल तक ले जाया गया था। उसके बाद वह वापस रिजॉर्ट नहीं लौटी। सीसीटीवी फुटेज के बाद अंकिता की कॉल डिटेल से भी यही बात साबित ही रही है। उसकी लास्ट लोकेशन नौ बजकर कुछ मिनट पर चीला नहर के आसपास की ही मिली है। इसके बाद फोन बंद हो गया। एसआईटी इसे हत्या का पुख्ता सबूत मान रही है। (Ankita Murder Case)
बताया जा रहा है कि एसआईटी की जांच में ये भी पता चला है कि अंकिता (Ankita Murder Case) को पहले आरोपी पूरी तरह विश्वास में लेकर नहर तक ले गए। वहां उसको नहर किनारे पैराफिट पर बैठाया गया फिर अचानक उसे धक्का दे दिया गया। पुलिस इस बात को पुख्ता करने के लिए आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है। इसके कोर्ट में अर्जी लगाने की योजना है। अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने हत्या में इस्तेमाल की स्कूटी और बाइक को भी बरामद कर लिया है। एसआईटी ने गत दिवस यानी मंगलवार को भी रिजार्ट के कई कर्मचारियों और कुछ गेस्टों से पूछताछ की। इधर अंकिता से आखिरी बार मोबाइल पर बात करने वाले उसके दोस्त पुष्प को भी बुलाया गया है। (Ankita Murder Case)
Navratri 2022: देवी मां की कृपा चाहिए तो अपनाएं वास्तु के ये टिप्स
Lata Mangeshkar: इनसे विवाह करना चाहती थी स्वर कोकिला, लेकिन इस वजह से अधूरी रह गई प्रेम कहानी
--Advertisement--