img

देहरादून। उत्तराखंड में हुए अंकिता भंडारी मर्डर केस (Ankita Murder Case) से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को जांच के लिए केंद्रीय फॉरेंसिक लैब (सीएफएसएल) चंडीगढ़ भेजा जा चुका है। जांच के लिए भेजे गए साक्ष्यों में ऑडियो, वीडियो, मोबाइल स्क्रीन शॉट और सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं। वहीं डीएनए और विसरा की जांच स्थानीय फॉरेंसिक लैब में की जाएगी।

गौरतलब है कि बीते 24 सितंबर से अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case) की जांच एसआईटी कर रही है। इस मामले में कई ऑडियो रिकॉडिंग, वीडियो और मोबाइलों में बातचीत के स्क्रीन शॉट वायरल हुए। एसआईटी ने इन्हें इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की तरह इकट्ठा किया है। इन सबकी पुख्ता जांच के लिए इन्हें केंद्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला चंडीगढ़ भेजा गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन का कहना है कि जांच तेजी से की जा रही है। सीएफएसएल से भी अपील की गई है कि इन जांच को जल्द से जल्द पूरी कर उत्तराखंड पुलिस को वापस भेज दी जाये। अधिकारियों का कहना है कि इस माह के अंत तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। केस में एक गवाह के मजिस्ट्रेटी बयान गुरुवार को दर्ज कराए गए।(Ankita Murder Case)

अंकिता की मां की तबीयत बिगड़ी

इधर अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी की तबियत गुरुवार को अचानक से फिर से बिगड़ गई। उन्हें मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। यहां पर उनकी हालत में सुधार है। गौरतलब है कि अंकिता भंडारी की हत्या के बाद से उनके परिजनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घर में हर दिन सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है। (Ankita Murder Case)

Yellow Teeth और मुंह की बदबू से हैं परेशान, तो दूर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Uttar Pradesh: मसीरा के लिए मसीहा बने चिकित्सक, मिला जीवनदान

--Advertisement--