चीन पर आ रही एक और बड़ी आफत, जिनपिंग सरकार की उड़ी रातों की नींद

img

चीन में एक और बड़ी आफत आ गई है। जिसकी चिंता वहां की सरकार को सता रही है। दरअसल चीन की घटती जन्मदर को बढ़ाने के फैसले को झटका लग सकता है। चीन के एक फैसले से युवा खासा नाराज हैं।

China

जानकारी के तहत युवाओं को अपने भविष्य की चिंता है। इस कारण वह खुद ही नसबन्दी करा रहे हैं। गुआंगझोऊ में रहने वाले 26 साल के हुआंग यूलोंग ने नसबन्दी करवा ली है।  तो वहीं चीनी औरतों का कहना है कि वे अधिक बच्चे पालने का न तो खर्च उठा सकती हैं और न ही उनके लिए अपने शौक त्याग कर सकती हैं।

सूचना के अनुसार, चीन में राष्ट्रीय जन्मदर में अभी भी कमी दर्ज की जा रही है, जबकि चीन में पिछले कुछ सालों से राष्ट्रीय जन्मदर बढ़ाने की बहुत कोशिश की जा रही है, फिर भी सरकार को इसमें सफलता नहीं मिली है। वर्ष 2017 से निरंतर चीन के राष्ट्रीय जन्मदर में कमी दर्ज की गई है।

चीनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन में बहुत बड़ी आबादी तेजी से बुढ़ापे की तरफ जा रही है, जिससे चीन की जनसंख्या में विविधता बहुत तेजी से कम होती जा रही है, जो चिंता की बात है।

Related News