कोरोना का कहर भारत में तेज़ी से बढ़ते जा रहा है, ऐसे में हर दिन करीब दस हज़ार से भी अधिक केस हर दिन सामने आ रहे हैं. आपको बता दें कि इसी बीच भारत में कोरोना वायरस की एक और दवा (Coronavirus medicine In India) को मंजूरी मिल गई है। ड्रग फर्म Hetero ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 के इलाज के लिए इनवेस्टिगेशनल ऐंटीवायरल ड्रग रेमडेसिवीर (Remdesivir) को लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए कंपनी को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) से अप्रूवल मिल चुका है।
गौरतलब है कि यह दवा भारत में ‘Covifor’ के नाम से बेची जाएगी। एक दिन पहले ही, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स को कोरोना ट्रीटमेंट के लिए फेविपिराविर (favipiravir) का जेनेरिक वर्जन लॉन्च करने का अप्रूवल मिला है। ग्लेनमार्क ने फैबिफ्लू (FabiFlu) नाम से वह दवा बाजार में उतारी है।
वहीँ बता दें कि कंपनी के मुताबिक, DGCI ने कोविड-19 के संदिग्ध और कन्फर्म मरीजों के इलाज में इस दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दी है। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को यह दवा दी जा सकेगी। कंपनी ने कहा कि ‘भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए Covifor का अप्रूवल गेमचेंजर साबित हो सकता है क्योंकि इसके क्लिनिकल आउटकम पॉजिटिव रहे हैं।’ Hetero का दावा है कि वह देशभर में मरीजों को फौरन यह दवा मुहैया कराने के लिए तैयार है।
शर्मनाक: चीनी कपल ने ऑनलाइन बोली लगा कर बेचा अपना बच्चा, ये गंदी आदत बनी वजह
--Advertisement--