ईद से ठीक पहले मुस्लिम धर्मगुरुओं की लोगों से अपील, त्योहार के दिन ना करें ये काम

img

कोरोना महामारी के बीच मुस्लिमों के सबसे बड़े त्यौहार ईद को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशभर के मुस्लिमों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इस पर पर देश के प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने अपनी सहमति जताते हुए मुस्लिमों से ईद का पर्व सादगी से मनाने और मस्जिदों व ईदगाहों आदि में ईद की नमाज अदा करने के लिए सरकार के जरिए जारी की गई गाइडलाइन पर अमल करने की हिदायत दी है।

eid mubarak upkiran

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जरिए जारी की गई एडवाइजरी में पैग़ंबरे-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब का एक कथन लिखा गया है। इस कथन के अनुसार ‘अगर किसी क्षेत्र में महामारी फैली है तो वहां के लोगों को दूसरे क्षेत्र में नहीं जाना चाहिए और दूसरे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जहां पर महामारी फैली है, वहां पर आने से बचना चाहिए।’

बोर्ड का कहना है कि आने वाली ईद के लिए मुस्लिमों को बाजारों और दुकानों में खरीदारी के लिए भीड़ नहीं इकट्ठी करनी चाहिए बल्कि ईद बहुत ही सादगी से मनाने की कोशिश करनी चाहिए। इसी तरह ईद की नमाज के लिए भी बड़ी भीड़ इकट्ठा नहीं करनी चाहिए बल्कि बहुत ही कम लोगों के साथ मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करनी चाहिए।

हर नमाजी के बीच में कम से कम 1 मीटर की दूरी बनानी चाहिए और मास्क लगाने के लिए पूरी पाबंदी करनी चाहिए। ईद की नमाज के बाद एक दूसरे को दूर से ही मुबारकबाद देनी चाहिए। हाथ मिलाने और गले मिलने की बिल्कुल भी कोशिश न की जाए। इसके साथ ही मुस्लिमों को कोविड-19 के लिए केंद्र व राज्य सरकारों के जरिए जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की इस एडवाइजरी पर सहमति जताते हुए हस्ताक्षर करने वालों में बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी, जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी, महासचिव मौलाना महमूद मदनी, मजलिस उलेमा-ए-हिंद के महासचिव और इमामे जुमा लखनऊ मौलाना कल्बे जववाद नकवी।

दरगाह किछौछा शरीफ के सज्जादा नशीन हजरत मौलाना फखरुद्दीन अशरफ जिलानी, अमीर जमात-ए-इस्लामी हिंद सैयद साआदतुल्लाह हुसैनी, अमीर मरकाजी जमीयत अहले हदीस मौलाना असगर अली इमाम सल्फी मेहंदी और कार्यकारी महासचिव मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी आदि शामिल हैं।

Related News