सीजन कोई भी हो स्किन (Glowing skin) की केयर हमेशा करनी चाहिए। नही तो स्किन डल और बेजान होने लगती है। त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए वैसे तो लोग कई तरह के फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं। ये फेस पैक तरह-तरह की स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं लेकिन निखरी हुई त्वचा पाने के लिए आप दही से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दही और शहद फेस पैक
नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए आप दही से बना फेस पैक इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए दो चम्मच दही में शहद मिलाएं और अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें। इसे कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दे फिर ठंडे पानी से धो लें। ये स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करने का कम करता है। (Glowing skin)
दही और बेसन फेस पैक
दही में थोड़ा बेसन मिला कर एक स्मूद कंसिस्टेंसी तैयार करें और इसे चेहरे पर लगा लें। थोड़ी देर बाद चेहरे को धो लें। (Glowing skin)
दही और खीरा फेस पैक
ये फेस पैक हर प्रकार की स्किन के लिए अच्छा है। इसके लिए आप खीरे के रस में थोड़ी सी दही मिलाएं और इससे चेहरे कि मसाज करें। थोड़ी देर के लिए इसे सूखने दें और फिर चेहरे को साफ करें।(Glowing skin)
दही और मल्तानी मिट्टी
इस पैक को बनाने के लिए दही और मुल्तानी मिट्टी को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगा लें। सूखने के बाद इसे नार्मल पानी से धो लें।
दही और आलू का फेस पैक
यह फेस पैक भी सभी तरह की त्वचा के लिए अच्छा होता है। दही और कच्चे आलू के गूदे को मिलाकर चेहरे पर लगा लें। जब ये सूख जाये तो इसे धो लें।(Glowing skin)
Urfi Javed की लिपस्टिक ने लगाई इस कलर की लिपस्टिक, यूजर्स बोले- ‘ विषकन्या’
--Advertisement--