Congress Presidential Election : शशि थरूर के चुनाव लड़ने से नही खुश है केरल के नेता, कहा – यह उनका व्यक्तिगत निर्णय

img

Congress Presidential Election : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर से राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग फिर जोर पकड़ती जा रही है। वही दूसरी तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की मंजूरी भी मिल गई है। लेकिन केरल में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने शशि थरूर के इस कदम पर नाराजगी जताई है। केरल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को शशि थरूर के चुनाव को लेकर व्यक्तिगत निर्णय बताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई उन्हीं को वोट देगी जिसके पक्ष मे गाधी परिवार रहेगा। केरल में शशि थरूर के दो सहयोगी सांसदों कोडिकुन्निल सुरेश और के मुरलीधरन ने भारत जोड़ो यात्रा से इतर इस कदम पर परोक्ष रूप से नाराजगी जताई है। केरल के दोनों सांसदों ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस इकाई चाहती है कि राहुल गांधी ही कांग्रेस के अध्यक्ष बनें।

पूर्व मंत्री ने कहा कि यह थरूर का व्यक्तिगत निर्णय

सात बार सांसद रहे केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोडिकुन्निल सुरेश ने कहा कि अगर राहुल गांधी अध्यक्ष बनने के इच्छुक नहीं हैं , तो गांधी परिवार द्वारा चुने गए नेता को उस पद के लिए दावेदारी पेश करनी चाहिए। यह केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी और हम सभी की इच्छा है। उन्होंने शशि थरूर की उम्मीदवारी पर कहा कि जहां तक थरूर का सवाल है तो चुनाव लड़ने का फैसला उन्होंने खुद से लिया है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने इस संबंध में पार्टी स्तर पर कोई विचार-विमर्श किया है या नहीं। इसलिए पार्टी के अध्यक्ष पद पर शशि थरूर को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मवेलिकारा से सांसद सुरेश ने आगे कहा कि जहां तक पार्टी का संबंध है तो उसे एक ऐसे व्यक्ति को चुनना है, जो पार्टी के अधिकांश नेताओं और कार्यकर्ताओं को स्वीकार्य हो। (Congress Presidential Election)

राहुल गाधी को अध्यक्ष पद के लिए हामी ना भरना बेहद चिंता का विषय

इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरलीधरन ने राहुल गांधी के लिए पार्टी प्रमुख का पद संभालने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि नेहरू के वंशज राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष पद को स्वीकार ना करने की इच्छा सभी के लिए चिंता का कारण है। (Congress Presidential Election)

शशि थरूर ने चुनाव को लेकर सोनिया से की थी मुलाकात

गौरतलब है कि कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और शशि थरूर की सोमवार को मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के 5 वरिष्ठ नेता और शशि थरूर शामिल थे। सूत्रों का मानना है कि इस दौरान शशि थरूर की सोनिया गांधी से आने वाले दिनों में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनावों को लेकर चर्चा किए। इस दौरान थरूर ने चुनाव लड़ने की बात कही गई, तो सोनिया गांधी ने न सिर्फ समर्थन किया, बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होंगे। इसके लिए शशि थरूर या कोई भी और प्रत्याशी अपना नामांकन करा सकता है। इस चुनाव को लेकर पार्टी में शशि थरूर के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कुछ और भी कई ऐसे नाम हैं जो अध्यक्ष पद की दावेदारी ठोक सकते हैं। (Congress Presidential Election)

यह भी पढ़ें –

Blue Lobster: समुद्र में मिली दुर्लभ प्रजाति की ब्लू लॉबस्टर, वीडियो देख हैरान हुए Users

Monsoon: वापसी की तैयारी में मानसून, जाते-जाते भिगो जायेगा दिल्ली समेत इन राज्यों को

Vidur Niti: इंसान की ख़ुशी छीन लेती हैं ये चीजें, आत्मविश्वास भी गंवा बैठता है

Women’s Health: 40 के बाद महिलाओं को सेहत का रखना चाहिए विशेष ख्याल, नहीं होने देनी चाहिए इन Vitamins की कमी

Related News