अरुण जेटली की मृत्यु पर खूब खुशिया मना रहे थे अर्णब! सामने आए ये सबूत

img

मशहूर टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी के लीक हुए Whatsapp चैट्स ने उनके असली चेहरे को जनता के सामने ला दिया है। अर्नब की लीक हुई चैट से लगता है कि कैसे उन्होंने अपने चैनल की टीआरपी बढ़ाने के लिए पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन को भी नहीं छोड़ा। जेटली के निधन को रिपब्लिक भारत हिंदी में एक बड़ी जीत के रूप में ‘जश्न’ मनाया गया। सियासी पार्टियों तथा नेताओं ने अर्नब के इस रुख को उनकी ‘गिद्ध पत्रकारिता’ बताया है।

Arnab Goswami arrested

मशहूर टीवी एंकर अर्नब और ब्राडकॉस्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के मुख्य कार्यकारी अफसर पार्थो दासगुप्ता के साथ Whatsapp चैट से उनकी ‘गिद्ध पत्रकारिता’ का पर्दाफाश हो गया है। बार्क के चीफ एग्जीक्यूटिव पार्थो दासगुप्ता के बीच चैट्स टाइम्स नाउ के हाथ लगे हैं।

प्रश्नों के घेरे में अर्नब

दासगुप्ता तथा अर्नब के मध्य हुई बातचीत का ये खुलासा मुंबई पुलिस ने किया है। इसके बाद से रिपब्लिक भारत के मुखिया प्रश्नों के घेरे में आ गए हैं। अर्नब के चैट्स सामने आने के बाद उन पर अपने चैनल को टीआरपी का लाभ पहुंचाने के लिए पत्रकारिता की नैतिकता को ताक पर रखने के आरोप लगने शुरू हो गए हैं।

एक हजार पेज की Whatsapp चैट्स वायरल

मुंबई पुलिस ने बीते 24 दिसंबर को दासगुप्ता को अरेस्ट किया। रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी से सीधे तौर पर जुड़ी करीब एक हजार पेज की Whatsapp चैट्स बीते 2 दिनों में सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं। पर यदि मुंबई क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों की मानें तो आने वाले महीनों में ऐसी हजारों और चैट्स अदालत में बतौर एविडेंस सौंपी जाएंगी।

 

Related News