img

सीमा हैदर के फर्जी आधार कार्ड बनाने को लेकर नोएडा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ग्रेटर नोएडा के दादरी पुलिस ने बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना इलाके के पुष्पिंदर और पवन नाम के दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों भाई जनसुविधा केंद्र चलाते हैं। इनके पास से 15 आधार कार्ड, प्रिंटर, लैपटॉप और फिंगर प्रिंट मशीन बरामद हुई है।

पुलिस ने कई दिन तक जांच के बाद सचिन और सीमा से पूछताछ के बाद इन दोनों की गिरफ्तारी की है। बताया जा रहा है कि ये दोनों लोग सचिन के मामा के बेटे के दोस्त हैं और बुलंदशहर में रहते हैं। वहां पर जनसुविधा केंद्र चला रहे हैं। सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने के दौरान सचिन चाहता था कि सीमा का आधार कार्ड बने ताकि उसको नेपाल बॉर्डर पर किसी तरीके की समस्या ना हो।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इन्हीं के जनसुविधा केंद्र में कुछ दस्तावेज बनाए गए थे और उस दस्तावेज के आधार पर सचिन और सीमा हैदर बुलंदशहर में कोर्ट मैरिज करना चाहते थे।

जानकारी सूत्रों के हवाले से यह भी आ रही है कि सीमा हैदर ने भारत में एंट्री पाने के बाद उन तमाम आधार कार्ड को डिस्ट्रॉय कर दिया था। अभी तक वह आधार कार्ड पुलिस ने बरामद नहीं किए हैं, लेकिन जो आरोपी पकड़े गए हैं, इनके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क को फोरेंसिक लैब भेजा गया है। उसके बाद जांच में चीज स्पष्ट हो जाएगी कि इनके द्वारा सचिन के कहने पर सीमा हैदर के जो आधार कार्ड बनाए गए थे, अगर वह तथ्य सामने आता है तो सचिन और सीमा हैदर पर भी 420 120 बी की धारा के तहत जो चार्जशीट तैयार की जा रही है, उसमें धाराएं बढ़ाई जाएंगी और आने वाले दिनों में सचिन और सीमा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

--Advertisement--