img

छत्तीसगढ़ के जनपद नारायणपुर जिले में स्थित धुर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के 3 मल्लखंब खिलाड़ियों संतोष शोरी और सन्ताय पोटाई व जयंती कचलाम ने भूटान में हुए द्वितीय विश्व मल्लखंब चैम्पियनशिप में भारत के नेशनल टीम में खेलते हुए गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है।

सीएम भूपेश और खेल मंत्री उमेश पटेल ने इन खिलाड़ियों को इस बेहतरीन उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ के खिलाड़ियों ने वर्ल्ड मल्लखंब चैम्पियनशिप में अपना टैलेंट दिखाकर भारत और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया। सीएम ने इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

मिली खबर के मुताबिक भूटान में हुए द्वितीय वर्ल्ड मल्लखंब चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ के तीनों ही खिलाड़ियों ने बालक और बालिका वर्ग की टीम चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडेल हासिल किया है। संतोष शोरी राष्ट्रीय बालक टीम और सन्ताय पोटाई व जयंती कचलाम नेशनल बालिका टीम की तरफ से चैम्पियनशिप में खेले। यह तीनों ही खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के रहने वाले हैं।

आपको बता दें कि वर्ल्ड मल्लखंब चैम्पियनशिप में भारत, जापान, अमरीका, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बहारिन आदि कई मुल्कों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए थे। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और तनावपूर्ण क्षेत्र से निकलकर इन खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। 

--Advertisement--