OMG! रोहित के कप्तान बनते ही कोहली को होंगे ये 2 चौंकाने वाले फायदे, दूसरा वाला तो हर बल्लेबाज चाहता है

img

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए खतरनाक बैट्समैन विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया है और दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त किया गया। विराट को कप्तानी से हटाने का फैसला सही है या गलत, इसको लेकर कई दिग्गज क्रिकेटरों के बीच बहस चल रही है।

bumrah kohli

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि हिटमैन के कप्तान बनते ही विराट को कई चौंकाने वाले लाभ होने वाले हैं। आइए जानते हैं उन लाभों के बारे में।

पहला फायदा

कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को और वक्त मिलेगा और उनकी बैटिंग में निखार आएगा. फैंस कोहली जैसे खिलाड़ी से हर मैच, हर सीरीज में शतक की उम्मीद करते हैं। अब विराट टेस्ट मैचों में कप्तानी पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे. विराट के पास अब क्रीज पर समय बिताने के लिए पूरा मौका है। हो सकता है कि कप्तानी जाने से बैट्सैन विराट की फॉर्म और बेहतर हो जाए।

दूसरा फायदा

कोहली से वनडे और T20 की कप्तानी गंवाने से उन पर से दबाव हट जाएगा। जिससे उन्हें खुलकर खेलने का मौका मिले। पिछले दो साल में विराट के बैट ने वह आग नहीं देखी जिसके लिए वह जाने जाते हैं। पहले बैटिंग करने के साथ ही कोहली पर कप्तानी का भी दबाव था। विराट बीते 3 वर्ष से कोई शतक नहीं बना पाए हैं। अब वह आराम से बैटिंग कर पाएंगे।

Related News