भारत ड्रोन शक्ति 2023 प्रोग्राम की आज से शुरूआत हो गई है और ये 25 और 26 सितंबर यानि की आज और कल दो दिनों तक चलने वाला है। इस कार्यक्रम को गाजियाबाद में मौजूद इंडियन एयर फोर्स के हिंडन एयरबेस में आयोजित किया जा रहा है। इसी प्रोग्राम में भारतीय वायुसेना को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय वायुसेना के चीफ वी आर चौधरी की मौजूदगी में कुल 56 सेट टू एक्सरसाइज विमान सौंपे गए।
बता दें कि C-295 एक मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है जो कि आज से आधिकारिक तौर पर एयरफोर्स का हिस्सा हो जाएगा। एयरफोर्स में कमीशन कर लिया जाएगा। इसके आने के बाद एवरो 57 उसके आने के बाद एवरो सेवेन फोरेट मालवाहक विमान को एयरफोर्स धीरे धीरे अलविदा कह देगी।
जानें C-295 विमान की खूबियां
C-295 480 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 11 घंटे निरंतर उड़ सकता है। विमान का इस्तेमाल किसी हादसे के पीड़ितों और बीमार लोगों को निकालने के लिए भी की जा सकती है। सैनिकों और तमाम सामान को तेजी से पहुंचाने में सक्षम है।
ये विमान विशेष अभियानों के साथ साथ आपदा की स्थिति और समुद्र तटीय क्षेत्रों में गश्त भी लगा सकता है। सीज फायर की क्षमता 5 से 10 टन यानि की पाँच हज़ार से 10 हज़ार किलो तक है। ये विमान पैराशूट के सहारे सैनिकों को उतारने और सामान गिराने के लिए एक बेहद ही अच्छा और सफल विकल्प होगा।
--Advertisement--