ज्योतिष / astrology: रोटी परोसते समय न करें ऐसी भूल, वरना पूरे परिवार पर मंडरायगा संकट

img

Astrology नई दिल्ली: कई बार ऐसे काम जाने-अनजाने मे हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनसे नकारात्मकता negativity पैदा होने लगती है और जीवन में समस्याएं Issues बढ़ जाती हैं।

ऐसे में ज्योतिष Astrology अनुसार रोटी परोसते serving bread समय इन बातों को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र Astrology के अनुसार कई बार जीवन में गृह-क्लेश और आर्थिक समस्याओं का कारण आपके ग्रह दोष planetary defect और अनजाने में की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियां small mistakes भी हो सकती हैं।

वहीं आपने देखा होगा कि घर के बड़े-बुजुर्ग elders खाना परोसते समय कुछ बातों का ध्यान रखने की सलाह देते हैं। ज्योतिष अनुसार माना जाता है कि रोटी परोसते serving bread समय की जाने वाली गलतियां परिवार वालों की सेहत और आपसी रिश्तों पर नकारात्मक negativity प्रभाव डाल सकती हैं। तो आइए जानते हैं रोटी परोसते समय कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना जरूरी माना गया है।

यदि घर के किसी सदस्य की प्लेट में पहली रोटी खत्म हो जाए तो दूसरी रोटी कभी हाथ में लेकर नहीं जानी चाहिए। रोटी को हमेशा किसी प्लेट में रखकर लेकर जाएं और फिर थाली में सर्व करें। ज्योतिष शास्त्र Astrology के अनुसार माना जाता है कि हाथ में लेकर रोटी परोसने से परिवार के लोगों में आपसी मनमुटाव bickering पैदा हो सकता है।

अक्सर आपने घर के बड़े-बुजुर्गों elders को यह कहते सुना होगा कि थाली Plate में कभी भी एक साथ तीन रोटियां three loaves नहीं परोसनी चाहिएं। मान्यता है कि थाली में एक साथ तीन रोटी रखकर खाने से कुंडली में ग्रहों की स्थिति कमजोर होती है और इसका प्रभाव घर की सुख-शांति happiness and peace पर भी पड़ता है।

आपने बहुत से लोगों को देखा होगा कि वह रात को रोटी बनाने के बाद आटा Flour बच जाता है तो उसे फ्रिज fridge में उठाकर रख देते हैं। लेकिन वास्तु की दृष्टि architectural point of view से इसे गलत माना जाता है। मान्यता है कि बासे आटे की रोटियां loaves of bread बनाने से उसे खाने वाले के जीवन में नकारात्मकता negativity in life बढ़ती है।

मंत्री का इस्तीफा बीजेपी सरकार में दलितों का अपमान और जीरो टॉलरेंस की सच्चाई का प्रमाण: कांग्रेस

PM मोदी का Commonwealth Game को जा रहे खिलाड़ियों को मंत्र -कोई नहीं टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में

Hair fall: अगर एक दिन में टूटते हैं इतने बाल तो न हों परेशान, सब नार्मल है

 

Related News