img

ज्योतिष शास्त्र  (Astrology) के अनुसार घर में रखी हर चीज  में उर्जा होती है। यहाँ तक कि  घर के फर्नीचर में भी। कई बार  लोग अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी वक्त फर्नीचर खरीद लेते हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसे खरीदने का शुभ दिन और नक्षत्र निर्धारित किया गया है। वैसे तो फर्नीचर घर की सुंदरता बढ़ाते हैं। यही वजह है कि  इसे खरीदने में लोग खूब पैसा भी खर्च करते हैं। हालांकि कई बार फर्नीचर की खूबसूरती के चक्कर में लोग कई छोटी-छोटी  गलतियां  कर देते हैं जो आगे चलकर मुसीबत का सबब बन जाती है। आइए जानते हैं कि फर्नीचर खरीदते समय किन गलतियों से बचना चाहिए और इसे खरीदने का  सबसे शुभ दिन कौन सा है। (Astrology)

फर्नीचर खरीदने का शुभ दिन

वैसे तो लोग अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी  वक्तत और किसी भी दिन फर्नीचर खरीद लेते हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है की  सोमवार, बुधवार और शुक्रवार का दिन फर्नीचर खरीदना सबसे शुभ होता है। फर्नीचर कभी भी मंगलवार, शनिवार या फिर अमावस्या  के दिन नहीं खरीदना चाहिए। ये अशुभ माना जाता है। अगर अमावस्या वाले दिन ‌शुक्रवार पड़ रहा हो तो भी उस दिन फर्नीचर नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने से इससे घर में नकारात्मकता आने लगती है। (Astrology)

इन बातों का ध्यान

वहीं यदि फर्नीचर बनवा रहे हैं तो इसकी लकड़ी पर विशेष ध्यान दें।  अशोक, साल, चंदन, शीशम और नीम कि लकड़ी से बने फर्नीचर शुभ फलदायी होते हैं। वहीं फर्नीचर के किनारे नुकीले होते हैं वो नकारात्मक ऊर्जा देते है। लोगों को हमेशा गोलाकार किनारे वाले फर्नीचर ही खरीदने चाहिए।  फर्नीचर के लिए खरीदी लकड़ी को कभी भी उत्तर, पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक नुकसान होता है। फर्नीचर बनवाने का काम भी हमेशा उत्तर या पश्चिम दिशा से ही शुरू करना चाहिए। (Astrology)

Vaastu Shaastra: अगर नल से टपकने लगे पानी तो हो जाएं सतर्क, होता है ये नुकसान

Pitru Paksha Shradh 2022: भगवान कृष्ण ने की थी उज्जैन के इस मंदिर की स्थापना, जानें पौराणिक कथा 

--Advertisement--