नई दिल्ली।। पुरे देश में कोरोना के चलते 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है। पडोसी राज्य हरियाणा में कोराेना वायरस के चलते कई जगह लोग लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पहल कर रहे हैं। वहीँ करनाल जिले के गांव बयाना में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए एक फौजी और कुछ युवक ठीकरी पहरा दे रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और फौजी के दाहिने हाथ की अंगुलियां काट दी। हमले में चार अन्य युवक भी घायल हो गये।
बाइक सवार हमलावरों की दरिंदगी का शिकार बना फौजी दिलबाग सिंह छुट्टी लेकर गांव आया हुआ है। फौजी दिलबाग सिंह श्रीनगर में तैनात है और 9 मार्च को छुट्टी पर आया था। उसे 28 मार्च को वापस भी जाना था, लेकिन लाॅकडाउन के कारण उसकी छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई थीं।
UP: मनरेगा मजदूरों को भेजे एक हजार रुपये में प्रधान को चाहिए पांच सौ रुपये, वीडियो वायरल
गांव में कोरोना के कारण सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ग्रामीण खुद पहल कर रहे हैं और गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए लगातार पहरा दे रहे हैं। इसके लिए गांव के युवकों की टीम बनाई गई है। इस टीेम के सदस्य सामाजिक दूरी (Social distancing) का ध्यान रखते हुए गांव के लोगों को लॉकडाउन तोड़ने से राेक रहे हैं। वे गांव में बाहरी लोगों को भी बेवजह आने से रोकते हैं।
--Advertisement--