Tuesday के दिन इन चीजों को करने और खरीदने से बचें

img

हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार मंगलवार (Tuesday) का दिन (day of Tuesday)भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। वैदिक धार्मिक ग्रंथो में इस बात का उल्लेख है कि मंगलवार के दिन (day of Tuesday)भगवान जी की पूजा विशेष रूप से करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है और साथ ही साथ भगवान हनुमान जीवन में जितने भी संकट हैं उसे हर लेते हैं इसीलिए भगवान हनुमान जी का दूसरा नाम संकटमोचन भी हैं।Tuesday - Hanuman Ji

हिन्दु धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार (Tuesday) के दिन को भगवान हनुमान जी की उपासना का दिन  माना जाता हैं इस दिन भगवान हनुमान जी (Gods Of Hinduism) के मंदिरो में भक्तों की भीड़ लगी होती है। इस दिन भक्त जन संकटमोचन को प्रसन्न करने हेतु मंत्र जाप करते है तो कोई व्यक्ति हनुमान चालीसा या हनुमानाष्टक का पाठ करता हुआ आसानी से नज़र आ जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस भी व्यक्ति का मंगल ग्रह मजबूत होता हैं उसे अपने कार्य क्षेत्र में बहुत कामयाबी मिलती हैं। इसलिए मंगलवार की पूजा विशिष्ट रूप से भगवान हनुमान जी को स्मरण करते हुए करना चाहिए।

 

अगर हथेली में है ये रेखा तो सब कुछ लुटाने के बाद भी प्यार में मिलता है धोखा

परंतु ज्योतिष शास्त्र मे कुछ ऐसे कार्य है जो  Tuesday करने के लिए मना है व निषेध है।माना जाता है कि यह कुछ ऐसे काम हैं जिनको करने से बजरंगबली रुष्ट व नाराज हो सकते हैं।आइए जानते हैं कि मंगलवार को कौन कौन से कार्य नही करना चाहिए।

1. माँस-मदिरा का सेवन नही करना चाहिए –

धार्मिक विश्वास और मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन को माँस-मदिरा का सेवन करना सही नही माना गया हैं। धार्मिक ग्रंथो( holy book) के अनुसार इस दिन माँस-मदिरा का सेवन करने से विभिन्न तरह की बीमारियां होती हैं और साथ ही साथ धन की हानि भी होती हैं। इस दिन को न केवल माँस-मदिरा का सेवन वरन् तामसिक भोजन (लहसुन-प्याज) का भी प्रयोग खाने में नही करना चाहिए।

2. Tuesday को काले रंग के कपड़े नही पहनना चाहिए –

ज्योतिष शास्त्र (Astrologist ) की बात मानें तो इन के अनुसार इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण कर ने चाहिये। इस दिन को काले रंग के कपड़े नही पहनने चाहिए और ना ही इस दिन खरीदने चाहिए। ज्योतिष शास्त्र कहता है इस  दिन लाल रंग का अथवा नारंगी रंग के कपड़े को पहनने से व्यक्ति के कुंडली में स्थित मंगल दोष कम होता हैं। और स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है।

3.मंगलवार के दिन भूमि पूजन नहीं करना चाहिए-

ज्योतिष शास्त्र कहता हैं कि Tuesday को किसी भी प्रकार की भूमि खरीदनी नहीं चाहिए। साथ ही साथ खरीदी हुई जमीन का भूमि पूजन भी नही करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र कहता हैं कि जो भी व्यक्ति मंगलवार के दिन को भूमि खरीदता है या भूमि की पूजा कराता है उस के  घर में बीमारियाँ और दरिद्रता का निवास हो जाता है। लोगो का तो यह भी मानना है कि इस दिन को भूमि खरीदने से व  भूमि की पूजा कराने से घर का मुखिया व घर के अन्य सदस्य बीमार हो सकते हैं।

4.मंगलवार के दिन (day of Tuesday)हवन नही करना चाहिए-

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन घर में ना ही किसी तरह का हवन करना चाहिए और ना ही हवन हेतु किसी भी प्रकार की सामग्री खरीदनी चाहिए।जन मान्यताओ और astrology के अनुसार Tuesday को पांव अथवा हाथ के नाखून नही काटने चाहिए।ज्योतिष शास्त्र यह भी इंगित करता हैं कि Tuesday को रूपए पैसे का किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से धन की हानि होती है।लोगो की मान्यताओ के अनुसार मंगलवार को ना ही बाल कटवाने चाहिये और न ही दाढ़ी बनवानी चाहिए। यदि कोई व्यक्ति ऐसा कार्य करता हैं तो उस की आयु में से 8 महीने घट जाते हैं।

5.मंगलवार के दिन घर में उड़द की दाल का सेवन नही करना चाहिए –

Astrologer के हिसाब से उड़द की दाल शनि ग्रह से संबंधित हैं। ज्योतिष शास्त्र मे यह उद्धृत है कि शनि और मंगल ग्रह का मिलन व्यक्ति और उसके परिवार को बहुत नुकसान पहुंचा सकता हैं।

Jyotish Tips: अगर सुबह आँख खुलते ही ये 7 चीजें देखते हैं तो आपका पूरा दिन अच्छा रहने…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे सामान है जिनका मंगलवार के दिन उपयोग करना और खरीदना मना है व निषेध है।माना जाता है कि इन सामानो को मंगलवार के दिन खरीदने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है साथ ही साथ जन माल की हानि भी होती हैं।आइए जानते हैं कि मंगलवार को कौन कौन सा सामान व वस्तु नही खरीदनी चाहिए।

1.मंगलवार को लोहा खरीदना अशुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र बोलता है कि मंगलवार के दिन लोहा खरीदना से जातक के स्वास्थ्य को हानि पहुंच सकती हैं।

2. Tuesday को makeup का सामान नही खरीदना चाहिए – माना जाता है कि किसी भी नवविवाहित दंपती को मंगलवार के दिन makeup का सामान नही खरीदना चाहिए यदि नवविवाहित दंपती इस दिन मेकअप का सामान खरीदता है तो उनके जोड़े के बीच में या उनके रिश्ते में  दरार व मतभेद हो सकता है।

3.ज्योतिष शास्त्र मे यह बताया गया है कि मंगलवार के दिन किसी भी प्रकार की धारदार वस्तुएं जैसे कि चाकू, कैंची या कांटा नही खरीदने चाहिए। माना जाता है कि इस दिन धारदार वस्तु खरीदने से घर-परिवार में क्लेश होता है।

4.मंगलवार के दिन (day of Tuesday) दूध से बनी वस्तुएं जैसे कि बर्फी, रबड़ी और कलाकंद नहीं खरीदनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र मेें यह बताया गया हैं कि इसके पीछे यह कारण है कि चंद्रमा का कारक दूध को माना गया है।चूँकि चंद्रमा और मंगल एक दूसरे के घोर विरोधी हैं इसलिए मंगलवार के दिन न ही दूध से बनी वस्तुओ का प्रयोग करना चाहिए और न ही दूध से बनी वस्तुओ का दान करना चाहिए।माना जाता है कि इस दिन बेसन से बने लड्डू भगवान हनुमान जी को भोग लगाने से बजरंगबली बहुत प्रसन्न होते हैं।

5.कहा जाता है कि मंगलवार के दिन कांच का बर्तन अथवा कांच के सामान नही खरीदने चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन किसी भी तरह का कांच का बर्तन अथवा कांच के सामान खरीदता है तो उसे धन की हानि होती है।इस दिन न केवल कांच और कांच से बनी वस्तुओ को खरीदना नही चाहिए बल्कि किसी को उपहार स्वरूप देना भी नही चाहिए ऐसा करने से भी धन कि हानि होती है।

इस तरह से कुछ नियमो का पालन करके और वस्तुऐ न खरीद कर हम भगवान  हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं।

कल नवरात्रि का चौथा दिन, बनेंगे ये शुभ योग, मां कूष्मांडा की पूजा विधि और मुहूर्त

Related News