img

आजमगढ़ । रामबचन यादव स्नातकोत्तर महाविद्यालय खुरासो फूलपुर के प्रांगण में आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर महाविद्यालय के प्रबंधक एवं पूर्व राज्य उच्चशिक्षा मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया।

देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों याद करते हुए श्रद्धा से नमन व श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं एवं प्राध्यापक कर्मचारियों को संबोधित किया।  

 श्री विश्वकर्मा ने जगत इण्टर कालेज गद्दोपुर और जगत आईटीआई संस्थान गद्दोपुर में भी ध्वजारोहण कर उपस्थित लोगो को सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियो का निर्वहन भी सच्ची देशभक्ति है। 

महात्मा गांधी ने आजादी के बाद देश की अपनी सरकार अपना संविधान सबको शिक्षा सबको नौकरी रोजगार पाने का सपना देखा था।

पूर्व मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि 76 वर्ष बाद भी महात्मा गांधी का सपना पूरा नहीं हुआ। 

उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वाह करें यही अमर सपूतो को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

इस अवसर पर महाविधालय के समस्त विभागों के छात्र/छात्राएं प्राध्यापक कर्मचारी एवं अन्य विशिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--