ना बंदूक से ना तलवार से चीन को ऐसे सबक सिखाएंगे बाबा रामदेव, कहा- अगर ये काम कर लिया तो चीन हार जाएगा

img

नई दिल्ली॥ हिंदुस्तान और चाइना के बीच बॉर्डर पर जारी गतिरोध के बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने लोगों से आग्रह किया है कि यदि चाइना को मात देनी है तो उसके लिए उसके सामान (products) का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाए। इसके साथ ही बाबा रामदेव ने कहा है कि सीमाओं की सुरक्षा करने में हमारी सेना पूरी तरह से सक्षम है।

BABA RAMDEV

वही, योग गुरू बाबा रामदेव ने सरहद विवाद को लेकर कहा कि अगर चाइना को मात देने के लिए हथियार से ज्यादा उसके सामानों का बहिष्कार करना बहुत जरूरी है, क्योंकि 15 से 20 लाख करोड़ का व्यवसाय चाइना हमारे देश में होता है। उन्होंने आगे कहा कि चाइना के उत्पादों के बहिष्कार के लिए बड़े निर्णय लेने होंगे। मैंने बीते 3 दशक से चाइना के किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल नहीं किया है।

योग गुरू ने कहा कि चाइना को यदि सबक सिखाना है तो हर हिंदुस्तानी को चीनी उत्पादों के बहिष्कार का संकल्प लेना होगा। चाइना को सबक सिखाने का सबसे सही तरीका यही है। बाबा रामदेव ने कहा कि चाइना जवाहर लाल नेहरू के दौर से हिन्दी-चीनी भाई-भाई का नारा देकर हमें लूट रहा है।

पढि़ए-चीन की हिंदुस्तान को खुली धमकी, बोला- एक इन्च भी नहीं छोड़ेंगे जमीन

Related News