बुरी खबर- राजस्थान के लोगों के लिए करारा झटका, आज से बढ़ जाएगा॰॰॰

img

राजस्थान॥ राज्य में जहां पिछले दिनों से महंगे पेट्रोल- डीजल को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। वहीं इसी सिलसिले में राज्य में बिजली ग्राहकों का करारा झटका लगने वाला है।

PEOPLE

दरअसल राजस्थान में ग्राहकों का अगले तीन महीने तक बिजली का बिल (electricity bill) बढ़कर आएगा। इसके अंतर्गत प्रदेश के तीनों डिस्कॉम जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर ने 33 पैसे प्रति यूनिट के रेट से ग्राहकों पर फ्यूल सरचार्ज लगा दिया है।

ये शुल्क अप्रैल 2021 से जून 2021 तक के लिए 33 पैसे प्रति यूनिट के तहत से लगाया गया है। जिसकी वसूली जनवरी, फरवरी और मार्च 2021 के बिजली बिलों की रीडिंग के आधार पर होगी। बता दें कि फ्यूल सरचार्ज के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

टोटल कितना रुपया ग्राहकों से वसूला जाएगा

हैरानी की बात ये है कि फ्यूल सरचार्ज सभी कैटेगरी के ग्राहकों पर रहेगा। वहीं इसके अंतर्गत सभी डिस्कॉम बकाया सरचार्ज की अगले 3 महीने तक वसूली करेगी, जिसे प्रतिमाह बिल में जोड़ लिया जाएगा। प्राप्त सूचना के मुताबिक टोटल 550 करोड़ रुपए सरचार्ज के नाम पर ग्राहकों से वसूले जाएंगे।

 

Related News