img

बॉलीवुड से एक बार फिर बुरी खबर आ रही है। अब इंडस्ट्री के फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और फिल्म निर्देशक रवि टंडन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जन्मे और सदी के महानायकअमिताभ बच्चन को लेकर ‘मजबूर’ और ‘ख़ुद्दार’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक रवि टंडन का आज शुक्रवार को तड़के मुंबई में निधन हो गया।

ravi tandan

वह 86 साल के थे। उन्होंने तड़के लगभग 3 : 30 बजे अपने मुंबई स्थित घर में आखिरी सांस ली।हालांकि उनके निधन की अभी किसी ने पुष्टि नहीं की। इस बात की जानकारी एक सूत्र के हवाले से को मिली है। बताया जा रहा है कि 86 साल के रवि टंडन वैसे तो चलने-फिरने में पूरी तरह से समर्थ थे लेकिन पिछले कुछ समय से उनके फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे।

वह लंग फ्राइब्रोसिस नामक की समस्या से ग्रस्त थे। ये समय उनकी बेटी रवीना टंडन के लिए बेहद कठिन होगा क्योंकि वह अपने पिता के बेहद करीब थीं। इस बात का सबूत सोशल मीडिया पर मौजूद उनकी तमाम तस्वीरें देती हैं। इनमें से एक तस्वीर एक्ट्रेस के बचपन की भी है जिसमें वह अपने पिता की गोद में खिलखिला रही हैं। सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों में बाप बेटी की बॉन्डिंग साफ देखिए दे रही हैं।

इस तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस रवीना लिखती हैं, ‘आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे, मैं हमेशा आप की तरह बनकर रहूंगी, मैं कभी आपको जाने नहीं दूंगी, लव यू पापा।’ रवीना की इस पोस्ट के साथ ही अभिनेत्री नीलम कोठारी और जूही चावला समेत अन्य सेलेब्स नें उनके पिता को श्रद्धांजलि दी हैं। बता दें कि, रवीना टंडन के पिता रवि टंडन एक बेहतरीन निर्देशक थे। उन्होंने 70 और 80 के दशक में कई हिट फिल्में दी हैं।

--Advertisement--