बुरी खबर- इस मामले में नेपाल और पाकिस्तान से पिछड़ा भारत

img

मोबाइल की इंटरनेट गति के मामले में भारत नेपाल व पाकिस्तान से पिछड़ गया है। ओकला स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स की दिसंबर की रिपोर्ट की माने तो, 138 मुल्कों में भारत मोबाइल इंटरनेट स्पीड सूची में 115वें पायदान पर है।

India Nepal and Pakistan

इस दौरान इंडिया की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 14.17 एमबीपीएस रही है। इंडिया की रैंकिंग में तीन पायदान की गिरावट आई है. जबकि पाकिस्तान 16.72 एमबीपीएस स्पीड के साथ 138 मुल्कों में 103वें पायदान पर बना हुआ है। जबकि नेपाल 1.45 एमबीपीएस स्पीड के साथ 105वें पायदान पर है।

कैसी है ब्रॉडबैंड स्पीड

यदि ब्रॉडबैंड स्पीड की बात करें तो इंडिया ब्रॉडबैंड स्पीड रैंकिंग में नेपाल व पाकिस्तान से बेहतर है। हिंदुस्तान 178 मुल्कों में 69वें पायदान पर है। हिंदुस्तान में ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड 47.48 एमबीपीएस रही है। जबकि नेपाल 40.37 एमबीपीएस के साथ 79वें स्थान पर है। जबकि पाकिस्तान 9.04 एमबीपीएस के साथ 152वें पायदान पर है।

  • इंडिया: 47.48 mbps – 69वां पायदान
  • नेपाल: 40.37 mbps – 79वां पायदान
  • पाकिस्तान: 9.04 mbps – 152वां पायदान
Related News