Badaun News: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में मारा छापा, अध्यापकों में मची खलबली
Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ताबड़तोड़ स्कूलों की छापेमारी करने से अध्यापकों में खलबली मची हुई है आपको मालूम होना चाहिए की प्रदेश सरकार ने 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए है।
निर्दोष कुमार शर्मा
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ताबड़तोड़ स्कूलों की छापेमारी करने से अध्यापकों में खलबली मची हुई है आपको मालूम होना चाहिए की प्रदेश सरकार ने 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए है। बीएसए ने स्कूलों की हकीकत जानने के लिए दौरे शुरू कर दिए हैं। (Badaun News)
अंबियापुर उच्च प्राथमिक विद्यालय बसावनपुर बंद मिला (Badaun News)
बीएसए रामपाल सिंह द्वारा बेसिक स्कूलों के निरीक्षण का सिलसिला जारी है। बीते दिन निरीक्षण में अंबियापुर उच्च प्राथमिक विद्यालय बसावनपुर बंद मिला। बीएसए ने पूरे स्टॉफ का वेतन एवं मानदेय स्पष्टीकरण दिये जाने तक रोक दिया। (Badaun News)
गायब शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा
बीएसए ने सहसवान के प्राथमिक विद्यालय मुजरिया, दहगवां के संविलियन विद्यालय चमरपुरा, प्राथमिक विद्यालय बाजपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर ताहरखेडा, प्राथमिक विद्यालय शाहपुर ताहरखेडा, प्राथमिक विद्यालय अमनपुर, प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर खैरू का निरीक्षण किया। (Badaun News)
इसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर खैरू, संविलियन विद्यालय भज्जी की मढैया, संविलियन विद्यालय भवानीपुर खल्ली, प्राथमिक विद्यालय हिण्डौर, प्राथमिक विद्यालय पावड पुख्ता, प्राथमिक विद्यालय सुजावली, प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर टप्पा मलसई, प्राथमिक विद्यालय नदायल, उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखूपुरा, प्राथमिक विद्यालय उस्मानपुर देखा। गायब शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। (Badaun News)
हकीकत जानने के लिए बीएसए ने छापेमारी शुरू की (Badaun News)
आपको बता दें कोरोना महामारी के चलते स्कूलों में पढ़ाई का कार्य बंद चल रहा था परंतु अब सरकार ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है जबकि अध्यापक स्कूल में पहले से ही जा रहे थे परंतु अधिकतर विद्यालयों में अध्यापक केवल खानापूरी करने को विद्यालय जाते थे और कुछ अध्यापक तो जाते भी नहीं थे इसकी हकीकत जानने के लिए बीएसए ने छापेमारी शुरू की है। (Badaun News)