नई दिल्ली। दिवाली और छठ पर्व में अब गिने चुने दिन ही बचे हैं। ऐसे में फेस्टिव सीजन की वजह से अगले 10 दिनों यानी 22 से लेकर 31 अक्टूबर के बीच कई दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको आने वाले दिनों में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है आज ही निपटा लें। आरबीआई द्वारा जारी बैंक की छुट्टियों (Bank Holiday) की लिस्ट मुताबिक के दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज सहित अन्य कई त्योहारों के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद छठ पूजा (सुबह का अर्ध्य) यानी सोमवार 31 अक्टूबर को भी देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। बता दें अलग-अलग राज्यों और शहरों में वहां होने स्थानीय पर्वों को देखते हुए बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। आइये यहां देख लेते हैं कि आपके राज्य और शहर में बैंक कब-कब बंद (Bank Holiday) रहेंगे।
दिवाली के दिन यहां खुले रहेंगे बैंक (Bank Holiday)
आरबीआई की लिस्ट के अनुसार 22 से 24 अक्टूबर तक देश के सभी हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। 22 को चौथा शनिवार और 23 को रविवार होने की वजह से बैंक में कामकाज नहीं होगा। वहीं 24 अक्टूबर को दिवाली का त्यौहार होने की वजह से गंगटोक, हैदराबाद और इम्फाल को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। इधर जयपुर में 25 अक्टूबर को भी बैंक बंद में छुट्टी रहेगी। 26 अक्टूबर को अहमदाबाद, बेंगलुरू, देहरादून, गंगटोक में गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस के उपलक्ष्य में बैंक बंद (Bank Holiday) रहेंगे।
31 अक्टूबर को छठ पूजा के लिए इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद (Bank Holiday)
उत्तर प्रदेश के कानपुर, गंगटोक, इम्फाल और लखनऊ जैसे शहरों में 27 अक्टूबर को भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चककूबा के पर्व की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य पश्ती डाला छठ (सुबह की अर्ध्य)/छठ पूजा के उपलक्ष्य में पटना, रांची और अहमदाबाद में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।(Bank Holiday)
Viral Photo: गुटखे की दुकान का नाम देखकर हैरान रह गए लोग, करने लगे मालिक की तारीफ़
--Advertisement--