नई दिल्ली। ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉई एसोसिएशन के आह्वान पर अगले हफ्ते बैंक कर्मचारियों (Bank Strike) के हड़ताल पर जाने कि संभावना है। ऐसे में अगले हफ्ते बैंकिग कामकाज प्रभावित हो सकता है। 19 नवंबर दिन शनिवार को सभी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा है कि ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉई एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ने हड़ताल पर जाने के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन को एक नोटिस जारी किया है।
यूनियन द्वारा जारी किये गए इस नोटिस में बैंक यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर 19 नवंबर को हड़ताल पर जाने की बात कही है। बैंक का कहना है कि हड़ताल वाले दिन बैंक शाखाओं और दफ्तरों में ऑपरेशन जारी रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। वहीं कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से बैंक शाखाओं (Bank Strike) और दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हो सकता है।
आपको बता दें कि 19 नवंबर को शनिवार पड़ रहा है और हर महीने के दूसरे तथा चौथे शनिवार को बैंक वैसे ही बंद रहता है लेकिन इस महीने के तीसरे शनिवार को भी हड़ताल कि वजह से बैंकिंग सेवाएं (Bank Strike) प्रभावित होंगी। वहीं शनिवार को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे और उसके अगले ही दिन रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक एटीएम पर दो दिनों तक लोगों को कैश की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
Where Aadhar Card Is Used: कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा आपका आधार कार्ड, ऐसे करें चेक
--Advertisement--