img

आज कल प्यार तो सभी करते हैं। वैसे जो यह कहावत बहुत ही पुरानी है कि प्‍यार न जाने जात-पात, नींद न जाने टुटी खाट, यही कारण है कि लोग पहली नजर में ही अपना दिल खो बैठते हैं। इतना ही नहीं जब किसी को प्यार होता है तो वो जाति-धर्म, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब सब कुछ भूलकर एक दूसरे के लिये जीने-मरने लगता है। साथ ही साथ जीने-मरने की कसमें खाने के बाद कपल शादी करने की सोचने लगते हैं। लेकिन इसी बीच सबसे ज्‍यादा समस्या समस्या लड़कियों के सामने आने लगती है। साथ ही कई बातों के साथ-साथ लड़कियां लड़कों के बारे में सोचने लगती हैं।

लव मैरिज शादी

बता दें कि एक रिसर्च के दौरान सामने आया है कि लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को जीवन-साथी बनाने के लिये कई चीजों पर सोचती हैं। सबसे पहले उनके मन में जो ख्‍याल आता है वह ये है कि उसका बॉयफ्रेंड एक अच्‍छा जीवन साथी बन पायेगा या नहीं। साथ ही क्‍या वह इसी तरह से आगे भी प्‍यार करता रहेगा। कि बस अभी दिखावा करके छोड़ देगा। इसलिए उन लड़कों के लिए बहुत मायने रखता है जो एक प्रेमी के बाद जीवन साथी बनने जा रहे होते हैं। उनकों यह ख्‍याल रखना चाहिए कि वह उसे विश्वास में ले।

यह भी पढ़ें. लड़कियों से अफेयर के बाद, अक्सर ये सब काम करते हैं लड़के

वहीं इन सभी के अलावा भी लड़कियां कई ख्‍याल अपने दिमाग में लाती रहती हैं। जैसे वो मुझे खुश रखेगा या नहीं,वो कोई अफेयर तो नहीं करेगा, आजादी देगा कि नहीं। साथ ही एक कहावत के अनुसार यह भी सही होता है कि लड़कियां सब कुछ बर्दास्‍त कर लेती हैं, लेकिन सौतन नहीं। यह इसलिए बात सामने आ रही क्‍योंकि लड़कियां इस बारे में रिलेशनशिप से लेकिर शादी के पहले तक सोचती हैं।