बर्फबारी से पहले कश्मीर में ये नापाक हरकत करने की फ़िराक में है पाकिस्तान, सेना सतर्क

img

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर में आये दिन आतंक फैला रहा पाकिस्तान एक बार फिर से पहाड़ों पर बर्फबारी होने से पहले घुसपैठ करने की कोशिशों में जुट गया है। सेना ने पिछले 24 घंटो में उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की एक ऐसी ही कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस घटना के बाद अब यहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बीते 48 घण्टों में उत्तरी कश्मीर के विभिन्न सेक्टर्स में तीन बार घुसपैठ का प्रयास किया।

jammu kashmir

श्रीनगर स्थित सेना के चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडे के मुताबिक बीते कुछ समय में सीमा पार से घुसपैठ की कई कोशिशें की गईं जिनमे से मात्र दो ही में आतंकी सफल हो सके थे। इनमें से एक घुसपैठ जून में बांदीपुरा में हुई थी। इसमें भी बाद में चलाये गए तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मारा गिराया था। वहीं दूसरी घुसपैठ उरी सेक्टर में हुई थी।

कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों के सफल अभियान

कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों के सफल अभियान के बाद पिछले 9 महीनों में 110 से ज्यादा आतंकी ढेर किये जा चुके हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने हंदवारा में एक सुरक्षा बैठक में बताया कि “उत्तरी कश्मीर में इस समय एक भी स्थानीय आतंकी नहीं है और बांदिपोर के कुछ इलाकों को छोड़कर बाकी सभी जगहों से आतंकवाद ख़त्म कर दिया गया है। बारामुल्ला, सोपोर, कुपवाड़ा और गंदेरबल में कोई भी आतंकी नहीं है।’’

सुरक्षा बलों के मुताबिक, अभी भी कश्मीर घाटी में 60-70 विदेशी आतंकी सक्रिय हैं और पाकिस्तान बर्फ पड़ने से पहले बड़ी संख्या में विदेशी आतंकियों भेजने की फ़िराक में है। लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बताया, ‘’विदेशी आतंकी स्थायनी युवाओं को बहलाकर उनसे हथियार उठवा रहे हैं और हमले करा रहे हैं।

गौरतलब है कि साल 2021 में अभी तक पाकिस्तान की तरफ से सीज़ फायर की एक भी घटना नहीं घटी है। डीपी पांडे ने कहा कि हम पाकिस्तान सेना की चाल को समझ रहे हैं. इसलिए एलओसी पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। घाटी पर भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क है।

Related News