नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में चल रहे प्रदर्शन को अब पूरी तरीके से हटा लिया गया है. आपको बता दें कि ऐसे में मंगलवार को शाहीन बाग में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बीच प्रदर्शनकारियों के टेंट उखाड़े गए. दिल्ली पुलिस का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण कई शहर लॉकडाउन में है.
वहीँ इसके साथ ही नोएडा-कालिंदी कुंज सड़क को भी खाली करा लिया गया है. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस और धारा-144 की दलील देते हुए एक घंटे में यह कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 6 महिलाओं और 3 पुरुषों को हिरासत में ले लिया. अभी भी मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है
गौरतलब है कि पुलिस का कहना है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शनस्थल को खाली कराना चाहते थे. हालांकि, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हम खुद पीछे हट गए थे, लेकिन पुलिस ने धरना स्थल में बने भारत माता के नक्शे और इंडिया गेट को क्यों हटाया. लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की है. हालांकि, माहौल अभी तनावपूर्ण नहीं है.
--Advertisement--