
नई दिल्ली ।। भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा कर दी। जिससे हर कोई हैरान है। बता दें कि अंबाती रायडू ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ टीम के खिलाफ वनडे में शतक लगाया था। जिसके बाद उन्होंने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी। बता दें कि संन्यास के बाद अब अंबाती रायडू पूरी तरह से इंटरनेश्नल क्रिकेट पर फोकस करना चाह रहे हैं।
अंबाती रायडू का प्रथम श्रेणी में रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। उन्होंने हैदराबाद की टीम की ओर से काफी प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है। जिसके बाद उन्होंने अब संन्यास की घोषणा कर दी है। बता दें कि रायडू ने करीब 17 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 97 मैच खेले।
पढ़िए- मैच के दौरान रोहित की ईमानदारी देखकर कोहली भी रह गए हैरान, नहीं आया था किसी की नजर में
जिसमें उन्होंने 6,151 रन बनाए। पिछले साल रणजी ट्राफी में उन्होंने असम के खिलाफ अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मेच खेला था। जिसमें उन्होंने 83 और 52 रन बनाए थे। रायडू ने अपने बयान में कहा है कि वो अब सीमित ओवरों में अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने संन्यास की घोषणा की है।