फेस्टिवल सीजन पर शाहरुख खान को बड़ा झटका, बड़े ब्रांड ने लगाई विज्ञापनों पर रोक, होगा इतना नुकसान

img

आर्यन खान ड्रग केस के बाद शाहरुख़ खान की मुश्किलें बढती नज़र आ रही है, आपको बता दें कि फिल्म जीरो की असफलता के बाद, तीन साल के लंबे ब्रेक के बाद शाहरुख खान फिल्मों की सेट पर वापस लौटे थे. शाहरुख खान कई बड़े ब्रांड के चहरे हैं. ऐसे में, इस फेस्टिव सीजन पर शाहरुख नए विज्ञापन और फिल्में करने वाले थे.

femous daylogs of shahrukh khan

आपको बता दें कि लेकिन, इसी बीच बेटे आर्यन के ड्रग्स मामले ने इतना तूल पकड़ा कि शाहरुख खान की दीपिका के साथ फिल्म पठान और साउथ के निर्दशक अतली की फिल्म की शूटिंग अनिश्चित काल के लिए रोक दी गई है. वहीँ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद, सोशल मीडिया पर लगातार विरोध जारी है. ट्विटर पर शाहरुख का बॉय कट ‘#Boycott_SRK_Related_Brands’ ट्रेंड कर रहा है.

वहीँ बता दें कि ऐसे में तमाम बड़े ब्रांड ने अपने विज्ञापन और डील अनिश्चित काल के लिए रोक दिया है. यानी ये फेस्टिव सीजन शाहरुख को आर्थिक झटका भी दिया है. सोशल मीडिया पर हो रहे विरोध के बाद, ‘Education Platform BYJU’ ने शाहरुख के सारे एड्स पर फिलहाल रोक लगा दी है. बता दें कि शाहरुख साल 2017 से BYJU के ब्रांड एंबेसडर हैं. BYJU ने यह फैसला तब लिया जब सोशल मीडिया पर शाहरूख के एड्स ट्रोल होने लगे.

शाहरुख की फीस लगभग 4 करोड़ रुपये

दरअसल, एड्स और फिल्में बच्चों पर सीधा असर डालती है इस वजह से कई फैंस को रील और रियल लाइफ का ये अंतर अटपटा लग रहा था. इसके साथ ही, हाल में विमल इलायची ने भी अपने नए ऐड में बिना शाहरुख के सिर्फ अजय देवगन के साथ शूट की. सिर्फ विमल इलायची ही नहीं- D’Decor, Big Basket, LG- जैसे फैमिली ब्रैंड्स को शाहरुख एंडॉर्स करते हैं.

इस फेस्टिव सीजन पर बड़े ब्रांड्स धमाकेदार वापसी की तैयारी में थे. लेकिन, शाहरुख की तैयारियों पर अब संकट के बदल छा गए हैं. और इसी के साथ शाहरुख की ब्रांड वैल्यू भी कमजोर होती दिख रही है. आपको बता दें कि शाहरुख की ब्रांड वैल्यू378 करोड़ बताई जा रही है. किंग खान इस समय 40 ब्रांड प्रमोट कर रहे हैं. हर एक ब्रांड एंडॉर्समेंट के लिये शाहरुख की फीस है लगभग 4 करोड़ रुपये है.

Related News