नई दिल्ली ।। राजस्थान में 2 लोकसभा और 1 विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हो गई।
राज्य के निवार्चन विभाग के मुताबिक अलवर, अजमेर लोकसभा एवं भीलवाड़ा जिले में मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना संबंधित जिला मुख्यालयों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू कर दी गई।
पढ़िए- बीजेपी के इस बड़े नेता का ऐलान, पार्टी चाहे तो मुझे बाहर…
इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं और इन उपचुनावों को BJP के लिए सेमीफाइनल माना जा रहा है। राज्य में इन उपचुनावों में मतगणना मैंडेटरी वैरीफिकेशन पद्धति के जरिये कराई जा रही है।
अलवर लोकसभा उपचुनाव के लिए बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय अलवर में मतगणना शुरु हुई जहां तिजारा क्षेत्र के लिए 25, किशनगढ़ 20, मुंडावर 24, बहरोड़ एवं अलवर ग्रामीण 19, अलवर शहर और रामगढ़ के लिए 22 तथा राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ के लिए 21 राउंड में मतगणना संपन्न होगी।
पढ़िए- राहुल गांधी ने मोहन भागवत पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, कहा RSS में महिलाओं…
इसी तरह अजमेर संसदीय क्षेत्र के लिए राजकीय पोलीटेक्नीक महाविद्यालय, अजमेर में पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतगणना शुरु हो गई जहां अजमेर निवार्चन क्षेत्र के किशनगढ़ के लिए 34 , पुष्कर 20, अजमेर उत्तर 24, अजमेर दक्षिण 23, नसीराबाद 29, मसूदा 24, केकड़ी 34 और दूदू के लिए 23 राउंड में मतगणना पूरी होगी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--