big breaking news : इन बड़ी शर्तों पर PM इस्तीफा देने को तैयार, जानिये क्या है वजह
- 221 Views
- Harshit Mishra
- July 7, 2022
- Breaking news अन्तर्राष्ट्रीय बड़ी खबरें राजनीति
50 से ज्यादा मंत्रियों और सांसदों का इस्तीफा
अब तक 50 से ज्यादा मंत्रियों और सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है। सरकार के खिलाफ अविश्वास इस कदर बढ़ता जा रहा है कि 36 घंटे पहले ही मंत्री बनाए गए मिशेल डोनेलन ने भी इस्तीफा दे दिया।
लंदन। मामला ब्रिटेन में राजनीति का संतुलन बिगड़ता मालूम दे रहा है। आपको बतादें की, ब्रिटेन में सियासी संकट गहराता जा रहा है। एक के बाद एक मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर भी पद छोड़ने का दबाब बढ़ गया है।
यूके मीडिया के मुताबिक, बोरिस जॉनसन भी जल्द इस्तीफा दे सकते हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि बोरिस जॉनसन इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने तब तक प्रधानमंत्री के पद पर बने रहने की इच्छा जताई है, जब तक कि नया पीएम नियुक्त नहीं हो जाता।
जॉनसन को पद छोड़ने की नसीहत
रिपोर्ट के मुताबिक, नए वित्त मंत्री नदीम जहावी ने अपनी नियुक्ति के 24 घंटे में ही जॉनसन को पद छोड़ने की नसीहत दी है। वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक के इस्तीफे के बाद जॉनसन ने जहावी को पद सौंपा था। कैबिनेट के ताकतवर मंत्री माइकल गोव ने भी जॉनसन को पद छोड़ने की सलाह दी। इसके बाद बोरिस ने उन्हें ही पद से हटा दिया है।
- 30 सितम्बर तक 18-59 आयु वर्ग में एहतियाती डोज की सुविधा निःशुल्क
- आये दिन फुंकते हैं ट्रांसफार्मर, कस्बा वासियों को नहीं मिल पा रही विद्युत आपूर्ति, नगर वासियों में गहरा रोष
- Ola Electric Car : शानदार लुक के साथ 15 अगस्त को लॉन्च होगी ओला की पहली इलेक्ट्रॉनिक कार
- Maharajganj News : Mega Camp में लगाए गए निःशुल्क एहतियाती डोज
- T20I World Cup final : ताहलिया मैकग्राथ ने16 पारियों में सिर्फ एक बार 25 पार किए हैं और उसका औसत 10 से अधिक