राज्यसभा चुनाव- इस विधायक पर BJP-BSP की टिकी निगाहें, यही करेगा जीत-हार का फैसला

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!

लखनऊ ।। यूपी राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टियों में हचलच तेज हो गई है। यहां इस बार कुल 10 उम्मीदवार राज्यसभा पहुंचने वाले हैं। इसमें से 8 सीटों पर भाजपा की जबकि एक पर समाजवादी पार्टी की जीत पक्की है।

तो वहीं प्रदेश की 10वीं सीटों पर सबसे बड़ा पेंच फंसा हुआ है। इस सीट पर सपा और कांग्रेस जहां बीएसपी को जिताने में जुटी हैं, वहीं भाजपा ने भी 9वें प्रत्याशी को उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।

पढ़िए- राज्यसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने शुरू घेराबंदी, राजा भैया…

पढ़िए- इस विधायक ने किया एलान, कहा राज्यसभा चुनाव में बसपा को खुलेआम दूंगा समर्थन

अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए दलों के पास महज 24 घंटे से कम का समय बचा है। मतदान 23 March शुक्रवार को है। प्रमुख दलों द्वारा जरूरी मतों को सहेजने और दल के प्रत्याशी अथवा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में पोल करा देने की कवायदें तेज कर दी गई हैं।

इस चुनाव की अहमियत को देखते हुए दलों के बड़े नेताओं का लखनऊ दौरा तेज हो गया है। बैठकें और भोज का दौर भी तेजी से चल रहा है। विधायकों को कहां और कैसे मतदान करना है इसकी जानकारी दी जा रही है। उन विधायकों पर नजरें रखी जा रही हैं जिन पर विरोधी खेमे के पक्ष में क्रास वोटिंग की आशंका है।

पढ़िए- राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की बैठक, मायावती…

आपको बता दें कि मायावती आज को विधायकों के साथ शाम 7 बजे से बैठक करेंगी। इसमें वह राज्यसभा चुनाव के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश देंगी। उन्होंने विधायकों को रात्रिभोज भी दिया है। बसपा ने भीमराव अंबेडकर को राज्यसभा चुनाव में उतारा है। बसपा उम्मीदवार को सपा एवं कांग्रेस के विधायक भी वोट देंगे। बीएसपी प्रत्याशी को जिताने के लिए अतिरिक्त वोटों का जुगाड़ किया जा रहा है।

पढ़िए- मुलाकात के बाद…स्वामी प्रसाद मौर्या सपा में होंगे शामिल !

आपको यह भी बता दें कि 10वीं सीट के लिए यह चुनाव इतना फंसा हुआ नहीं होता अगर नरेश अग्रवाल ने पाला नहीं बदला होता। दरअसल, यूपी में राज्यसभा चुनावों की गणित के अनुसार, एक कैंडिडेट को जीत के लिए 37 विधायकों के मतों की जरूरत है।

भाजपा के पास 311 और सहयोगियों अपना दल एस (9) व सुभासभा (4) को मिलाकर एनडीए के कुल 324 विधायक हो रहे हैं। वहीं सपा के पास 47, बसपा के 19, कांग्रेस के 7, आरएलडी के 1, निषाद के 3 और निर्दलीय 3 विधायक हैं।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ ÓñöÓñ░ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ ÓñòÓÑç Óñ░ÓÑüÓñû Óñ©ÓÑç ÓñùÓñáÓñ¼ÓñéÓñºÓñ¿ ÓñòÓÑÇ ÓñôÓñ░ Óñ¼ÓÑØÓñ¥ ÓñÁÓñ┐Óñ¬ÓñòÓÑìÓñÀ, ÓñàÓñ¼…

Related News