img

नई दिल्ली ।। अब तक भारत दौरे के अन्‍तर्गत टेस्‍ट व वनडे खेला जा चुका है। इन दोनो सीरीजों में इंडियन टीम ने शानदार जीत हासिल कर ली है। वहीं T-20 सीरीज का पहला मुकाबला भी इंडियन टीम ने जीतकर इस सीरीज में 1.0 से बढ़त बना ली है।

आपकों बता दें कि दूसरा T-20 मुकाबला आज उत्‍तर प्रदेश लखनऊ के स्‍टेडियम में खेला जाने वाला है। हालांकि भारत दौरे का समापन होने में अब अधिक समय नही बचा है इस दौरे के पश्‍चात इंडियन टीम को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाना है।जिसको लेकर इंडियन टीम हुये बड़े बदलाव जिसके अनुसार गंभीर और युवराज को लेकर बड़ा फैसला।इस संबंध में एक खास रिपोर्ट।

पढ़िए- नए अवतार में धूम मचाने आ रही है Maruti Swift, कीमत से लेकर माइलेज तक जानें सबकुछ

आपको बता दें कि भारत दौरा समाप्‍त होने के पश्‍चात इंडियन टीम को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के अन्‍तर्गत भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्‍य टेस्ट वनडे और टी-20 श्रंखला खेली जानी है ऑस्ट्रेलिया से होने वाली टेस्ट श्रंखला के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। इस दौरे की शुरूवात 21 नवम्बर होने वाली है, इस दौरे में सबसे पहले भारत को टी-20 सीरीज खेलनी है।

हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिये चुनी गई इंडियन टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेगें। वहीं इस बार क्रिकेट बोर्ड इंडियन टीम में कुछ ऐसे बदलाव लाने वाली है, जिसका अभी तक हर क्रिकेट फैंस को इंतजार था।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ऑस्‍टेलिया में खेले जाने T-20 सीरीज के लिये इंडियन टीम के ओपनर रोहित शर्मा की टेस्ट सीरीज में वापसी हो गई है। रोहित ने वनडे में शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए चयनकर्ताओं को स्‍वयं के चयन के लिए मजबूर कर दिया।इसके अतिरिक्‍त एक बार फिर बीसीसीआई ने युवराज और गंभीर को बाहर रखकर यह संकेत दे दिया है कि अब उनके दिन समाप्त हो गए हैं। हालाँकि दोनों ने घरेलु में अच्छा खेल दिखाया था जिसके पश्‍चात अनुमान था कि उनका चयन हो जायेगा,पर ऐसा नही हो सका।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडियन टेस्ट टीम : विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा,हनुमा विहारी, मुरली विजय, पार्थिव पटेल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन आश्विन, उमेश यादव, कुलदीप यादव,इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

फोटो- फाइल