यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
नई दिल्ली ।। गांव रुपाणा में उस समय मातम छा गया जब गांव वालों को यह पता चला कि यहां के एक प्राइवेट स्कूल में पांचवीं तथा प्रथम कक्षा में पढ़ते सगे बहन-भाई गांव के पास से गुजरती नहर में बह गए।

जानकारी के मुताबिक, घुमियार समुदाय से संबंधित नत्थू राम अपने बेटे संजू (9) व बेटी पलक (5) को प्रात: साइकिल पर घर से स्कूल छोडऩे के लिए गया था परन्तु बच्चे स्कूल पहुंचे ही नहीं। स्कूल प्रबंधकों का घर वालों को फोन आया कि आज बच्चे स्कूल क्यों नहीं आए, उनका तो आज पेपर है, इस उपरांत बच्चों की तलाश शुरू की गई तो अरनीवाला माइनर पर बुर्जी नंबर 18 के पास से नत्थू राम का साइकिल मिल गया।
पढ़िए- Principal छात्रा के कपड़े फाड़कर करने लगा ये काम, हुए सस्पेंड
पढ़िए- छेड़छाड़ से आहत नाबालिग छात्रा ने डरते-डरते पापा से बताई ये बात, कहा दोनों टीचर…
लोगों का कहना है कि बाप ने ही दोनों बच्चों को नहर में फैंका और खुद भी उसने नहर में छलांग लगा दी परंतु बाद में वह खुद तो नहर से बाहर निकल आया जबकि बच्चे नहर में बह गए।
गांव चिब्बड़ावाली के निकट बच्ची का शव नहर में तैरता देख लोगों ने उसे बाहर निकाला। बच्ची (पलक) की पहचान उसके गले में डाले हुए स्कूल के आई कार्ड से हुई जबकि लड़के संजू का शव अभी नहीं मिला।
_1788485417_100x75.jpg)
_1886334847_100x75.png)
_453988254_100x75.png)
_1840586315_100x75.png)
_486804562_100x75.png)