लखनऊ ।। यूपी के आगरा में ताजगंज पुलिस के कांस्टेबल मुनेश जादौन व चौकी इंचार्ज विजयकांत शर्मा का Audio वायरल हो रहा है । जिसमें किसी मामले में रायता फैल जाने के साथ-साथ तेज तर्रार और ईमानदार SSP आगरा को गंदी गालियां देते हुए मामले को दबाने की बात कही जा रही है।
आपको बता दें कि किसी मामले को दबाने के लिए थाना ताजगंज पुलिस ने 70000 रूपए में सौदा किया था। दरअसल, 17 February
को थाना ताजगंज पुलिस ने बसई चौकी के पास एक जुए के अड्डे पर दबिश दी थी। जिसमें पकड़े गए जुआरियों को छोड़ने के लिए ताजगंज पुलिस ने सौदा किया था जिसमें चौकी इंचार्ज को बीस हजार रुपए पहुंचे थे।
पढ़िए- यूपी के इस जिले में चल रहा था Sex racket, 500 रूपए से लगाई जाती थी बोली
इस मामले में किसी व्यक्ति ने SSP से भ्रष्ट पुलिस के कारनामें की शिकायत कर दी। जिसके बाद SSP में ताजगंज पुलिस के कांस्टेबल मुनेश जादौन और चौकी इंचार्ज विजयकांत के फोन नंबर को टैप करना शुरू दिया।
मामले का खुलासा होने की डर से भ्रष्ट पुलिस ने दूसरे नंबर से फोन करके न केवल इस मामले को दबाने की बात कही बल्कि SSP द्वारा उन्हें हाजिर किए जाने को लेकर ताजगंज चौकी इंचार्ज ने SSP को गाली भी दी।
पढ़िए- अस्पताल के टॉयलेट में बिना कपड़ों के मिले लड़का-लड़की, PHC ने किया ये हाल
Audio बारे में आप साफ समझ सकते हैं कि थाना ताजगंज पुलिस फोन पर बातचीत के दौरान किस तरह से मामले को छुपाने की बात करते हुए SSP पर गाली देते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सुनिए Audio-
https://www.youtube.com/watch?time_continue=23&v=uAbCuf9wtHo
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--