यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवती का अपहरण कर दबंगों ने उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी युवती को बेचने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच युवती ने किसी तरह से पुलिस को फोन कर दिया, जिसके चलते पुलिस ने युवती को दबंगों के कुनबे से आजाद कराया।

आपको बता दें कि पीड़िता जनपद शामली के झिंझाना थाने क्षेत्र के बिरालियान गांव की रहने वाली है। पीड़िता की मानें तो वह तीन दिन पहले नौकरी के सिलसिले से मुजफफरनगर पहुंची थी। पीड़ित युवती का आरोप है कि यहां बस स्टैंड से विपिन नाम का युवक अपने भाई के साथ मिलकर उसको जबरन बाइक पर बैठाकर अपने गांव ले गया और दोनों ने उसके साथ रेप किया।
पढ़िए- Principal छात्रा के कपड़े फाड़कर करने लगा ये काम, हुए सस्पेंड
पढ़िए- Pakistani GF ने शमी पर जताया भरोसा, कहा नहीं कर सकते देश…
इसके बाद दोनों आरोपी युवती को अपने मामा राजवीर के घर कसौली गांव ले गए। तो पीड़िता का आरोप है कि कसौली गांव का पूर्व प्रधान राजवीर उसे बीत हजार रुपए में बेचने जा रहा था। साथ ही उसने बताया कि उसे एक कमरे में बंद कर रखा जाता था।
पढ़िए- पत्नी दूसरे युवक से बनाती थी शारीरिक संबंध, पति को पता चला…
तो वहीं मंगलवार युवती के हाथ किसी का मोबाइल लग गया। उसने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता को आरोपियों के जाल से मुक्त कराया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोपी मौके से फरार है।
_1788485417_100x75.jpg)
_1886334847_100x75.png)
_453988254_100x75.png)
_1840586315_100x75.png)
_486804562_100x75.png)