यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
नई दिल्ली ।। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल सेक्यूलर (JDS) पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 4 बागी विधायकों ने आज कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है।
जनता दल सेक्यूलर के 4 विधायक अहमद खान, आर अखंड श्रीनिवासमूर्ति, एन चालूवराय स्वामी और भीम नाइक ने विधानसभा के अध्यक्ष के बी कोलिवाड को बेंगलूरु में उनके घर जाकर अपना इस्तीफा दिया।
पढ़िए- मायावती सपा कांग्रेस को कहा धन्यवाद
पढ़िए- बीजेपी के ‘शत्रू’ ने लालू यादव से की मुलाकात, कहा जनता का…
तो वहीं विधायकों के करीबियों ने बताया कि एक या 2 दिन में चारों विधायक कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं। ये चारों उन 7 विधायकों में शामिल में जिन्होंने पार्टी से बगावत की है। यह सभी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी के खिलाफ रहे हैं।
सूत्रों की माने तो ये सभी नेता राहुल की आगुवाई में कांग्रेस में शामिल हो सकते है। आपको बता दें कि शुक्रवार को इन विधायकों ने कांग्रेस राज्यसभा उम्मीदवारों के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--