वर्ल्ड डेस्क. Syria के उत्तरी अलेप्पो प्रांत में बुधवार को आतंकियों के मोर्टार हमले में 8 बच्चों समेत दस लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में करीब 13 लोग घायल हुए हैं। इस बात की जानकारी सीरिया के स्पूतनिक समाचार ने दी है।
जानकारी के अनुसार अलेप्पो प्रांत के ताल रिफत शहर में आतंकियों ने एक स्पोर्टस क्लब पर 120 एमएम मोर्टार से हमला कर दिया, जिसमें आठ बच्चों समेत करीब 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हमले में एक महिला और एक पुरुष के साथ आठ बच्चे मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें- खतरनाक दिलदहला देने वाला बड़ा हादसा: 150 लोगों से भरी नाव समुद्र में डूबी, 58 की मौत
यहां पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने मेजर जनरल यूरी बोर्नकोव ने बताया कि अगले दिन मीडिया को भी इसके बारे में मीडिया ब्रीफिंग में जानकारी दी जाएगी। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। बता दें कि उत्तरी सीरिया में कुछ ही दिनों पहले कुर्दिश सेना और तुर्की समर्थित विद्रोहियों के बीच हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई थी।
फोटो-फाइल।
--Advertisement--