बड़ी खबर: 167 दिन बाद जम्मू कश्मीर को दी गई ये राहत, कुछ सेवाओं पर अभी भी रोक

img

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीने से कई सेवाओं को रोक दिया गया था, जिसके बाद से वहां के लोगों को इन बुनियादी सुविधाओं से दूर रखा गया. हालांकि सरकार के तरफ से इसको लेकर तर्क दिया गया कि सुरक्षा के वजह से ये सभी सुविधा बंद कर दी गई है. बता दें कि जम्मू और कश्मीर के 10 जिलों में 2जी सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध जारी रहेगा. जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव रोहित कंसल ने कहा है कि जम्मू क्षेत्र के 10 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने शनिवार को कहा कि उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा और कुपवाड़ा में 2जी इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा रही हैं. कश्मीर घाटी के बैंकों में ब्रॉडबैंड सेवाएं पूरी तरह से चालू कर दी गई हैं.

आपको बता दें कि मुख्य सचिव ने कहा कि वाइस कॉलिंग की सेवा के साथ ही एसएमएस सेवाएं भी शुरू कर दी गई हैं. साथ ही मुख्य सचिव रोहित कंसल ने बताया कि अब घाटी में प्री-पेड कनेक्शन से भी बैन हटा लिया गया है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को संसद में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल पेश किया था.

वहीँ 5 अगस्त के दिन ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प भी पारित किया था. इससे एक दिन पहले 4 अगस्त को पूरे प्रदेश में टेलीफोन और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई थीं. तब उठते सवालों पर केंद्र सरकार ने साफ किया था कि हालात सामान्य होने पर धीरे-धीरे टेलीफोन और मोबाइल सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.

वहीं प्रदेश में हुआ भी ऐसा ही और धीरे-धीरे कई चरणों में प्रशासन ने लैंडलाइन और मोबाइल सेवाएं बहाल की. पहले कुछ क्षेत्रों में लैंडलाइन पर टेलीफोन सेवाएं शुरू की गईं थीं. बाद में धीरे-धीरे दायरा बढ़ा और अब सोशल मीडिया पर बैन के साथ कॉलिंग, एसएमएस और इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.

शाहीन बाग़: दिल्ली हाई कोर्ट में छात्रों ने याचिका दे कर लगाई गुहार, पुलिस को मिला निर्देश

Related News