पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे सचिन थापन ने किया है. सचिन के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला का कत्ल कबड्डी कप की वजह से हुआ था. सचिन थापन ने यह भी बताया कि लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और सिद्धू मूसेवाला के बीच मोबाइल पर कहासुनी हुई थी. इसके बाद ही हत्या की साजिश रची गयी.
सचिन थापन ने बताया कि भले ही इस दौरान वह जेल में थे, मगर उन्हें 2021 में ही पता चला कि मूसेवाला का मर्डर दिया जाएगा। थापन को अजरबैजान से भारत लाए जाने के बाद मनसा पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी. उसने कहा कि वह अगस्त 2021 में लॉरेंस बिश्नोई के साथ राजस्थान की अजमेर जेल में बंद थे.
उस दौरान पंजाब में कबड्डी कप का आयोजन होना था। इस कबड्डी कप का संचालन बंबीहा गैंग द्वारा किया जा रहा था। लॉरेंस ने मोबाइल पर सिद्धू मूसेवाला से कहा कि वह इस कबड्डी कप में न जाएं। लॉरेंस के मना करने के बावजूद सिद्धू मूसेवाला वहां गया. लॉरेंस ने बाद में मूसेवाला से फोन पर पूछा कि उसके मना करने के बावजूद वह वहां क्यों गया था। इस बीच दोनों के बीच काफी नोकझोंक हुई.
याद दिला दें कि 29 मई 2022 को मानसा के जवाहरके गांव में ताबड़तोड़ गोलीबारी कर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. बाद में लॉरेंस और गोल्डी बरार गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली। पुलिस ने इस मामले में 30 से ज्यादा लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया था।
--Advertisement--