नई दिल्ली ।। इन दिनों युवाओं पर वेलनटाइन डे वीक का नशा छाया हुआ है। ऐसे में बिहार के ‘लव गुरु’ प्रोफेसर मटुकनाथ और उनकी छात्रा जूली की प्रेम कहानी की चर्चा होना लाजमी है।
आपको बता दें कि दोनों की ये कहानी अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खिया बनी थी। खास बात ये कि टीचर और छात्रा के बीच तीस साल की उम्र का बड़ा अंतर था। दोनों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी लेकिन आखिरकार इन्होंने शादी की।
पढ़िए- भाजपा के इस नेता ने GF से की थी दो बार शादी, अब कराया रजिस्ट्रेशन
यह मामला आज से 14 साल पहले साल 2004 की है। पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मटुकनाथ ने एक कैंप लगाया था जिसमें पटना यूनिवर्सिटी की ही छात्रा जूली भी पहुंची थी। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लिया।
इसके बाद दोनों के बीच घंटों फोन पर बात होने लगी। बातचीत का सिलसिला प्यार में बदला और फिर दोनों live-in relationship में रहने लगे। इसके कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी भी की। कहा जाता है कि दोनों अलग हो गए हैं।
पढ़िए- जन्मदिन पर स्पेशल: ऐसे परवान चढ़ा अखिलेश-डिंपल का प्यार, फिल्मी कहानी से कम नहीं
मटुकनाथ के अनुसार, एक दिन जूली का फोन आया और उसने कहा कि वो मुझे पसंद करती हैं और मुझसे शादी करना चाहती हैं। हालांकि, इसके बाद मटुकनाथ ने जूली को समझाया कि ये पॉसिबल नहीं है।
उन्होंने बताया कि वे पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। पर धीरे-धीरे मटुक भी जूली से प्यार करने लगे। इसके बाद 15 July, 2006 को स्टूडेंट से अफेयर के बाद मटुकनाथ को हिंदी डिपार्टमेंट के रीडर पद से सस्पेंड कर दिया था।
पढ़िए- मोमो वाले पर आया इस लड़की का दिल, घरवालों को बताया तो हुआ ये हाल
हालांकि, 2013 में 13 February को पटना यूनिवर्सिटी ने मटुकनाथ को पिछले 5 साल के एरियर का 20 लाख रुपए दिया था।
सस्पेंड और बर्खास्तगी के बाद मटुकनाथ के लिए मुश्किलें कम नहीं हुई थी। उनके खिलाफ कई जगहों पर छात्रा और लोगों ने नारेबाजी की। उनके जूली के साथ रिश्ते को गलत बताया।
यह भी कहा जाता है कि इसे लेकर प्रोफ़ेसर के साथ उनके रिश्तेदारों ने मारपीट की। ये सबकुछ तो अलग था। मटुकनाथ की पत्नी को जब उनकी लव स्टोरी की खबर लगी तो उन्होंने दोनों को जेल भिजवा दिया था। हालांकि, जेल से छूटने के बाद दोनों की लाइफ सामान्य हो गई।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--