चंडीगढ़। बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता का उलंघन करने के आरोप में कांग्रेसी नेता नवजोत सिद्धू से पूछताछ करने व उन्हें समन देने के लिए बिहार पुलिस की एक टीम ने अमृतसर में डेरा डाल लिया है। बिहार पुलिस शनिवार से अमृतसर में है लेकिन नवजोत का कोई पता नहीं है।
वर्ष 2019 में हुये लोकसभा चुनाव के दौरान नवजोत सिद्धू चुनाव प्रचार के लिए बिहार गए थे। जहां उन पर भडक़ाऊ भाषण के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुस्लिम मतदाताओं को एकजुट करने का आरोप है।
चीन पर सख्त हुए राजनाथ सिंह ने युद्ध स्तर की चेतावनी जारी करते हुए सेना को दी ये छूट
भडक़ाऊ शब्दों का प्रयोग कर भावनाएं भडक़ाने को लेकर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। बाद में चुनाव आयोग के निर्देश पर अप्रैल में बिहार के कटिहार जिले के बारसोई पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी।
चीन स्थित भारतीय दूतावास में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
बिहार पुलिस का कहना है कि इस बार अगर सिद्धू समन रिसीव नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो सकता है। बिहार पुलिस की ओर से कहा गया है कि वह लगातार सिद्धू से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उधर रेस्पांस नहीं मिल रहा है।
भारत में कोरोना कहर कम करने के लिए एक और दवा को मंजूरी, ‘गेमचेंजर’ साबित होने का दावा
उधर अमृतसर के डीसीपी जगमोहन सिंह ने बताया कि अमृतसर पुलिस को इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहींं है। पता चला है कि सिद्धू को हिरासत में लेने अथवा पूछताछ के लिए पुलिस यहां आई है। यहां आई टीम ने अमृतसर पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है। नवजोत सिद्धू कहां है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
--Advertisement--