उत्तराखंड के नए सीएम चुनने के लिए दून में भाजपा विधायकों की बैठक शुरू, बलूनी अभी दिल्ली में, निशंक पहुंचे

img

उत्तराखंड॥ देहरादून में भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है । इस बैठक में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का चुनाव होना है । इसमें उत्तराखंड से चुने गए भाजपा के लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी मौजूद हैं । इसके अलावा त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पहुंचे । केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी देहरादून पहुंचे ।

BJP MLAs meet in Doon to choose new CM of Uttarakhand, Baluni arrives in Nishank, now in Delhi

केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर भाजपा के उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और राज्य के प्रभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद है । खबर लिखे जाने तक भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और मुख्यमंत्री के दावेदार बताया जा रहे अनिल बलूनी अभी दिल्ली में ही है । हालांकि सीएम पद के दावेदार माने जा रहे अजय भट्ट ने बताया कि वो सीएम की रेस में नहीं हैं ।

अगले सीएम के रूप में रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य मंत्री धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे है। हालांकि सतपाल महाराज, तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल, सांसद अजय भट्‌ट और अनिल बलूनी भी दावेदार बताए जा रहे हैं। बता दें कि राज्य में पिछले 3 दिन से जारी सियासी उठापटक के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Related News