उत्तर प्रदेश ।। केंद्र सरकार हो या फिर प्रदेश सरकार दोनों ही जगह कानून व्यवस्था पर आए दिन तरह तरह के सवाल उठते ही रहते है। हकीकत ये है कि अपराधियों की हैवानियत पर कोई आपत्ति नहीं हैं और उन्हें इसका खुलकर क्रेडिट मिल रहा है।

दरअसल, एक तरफ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रेसिडेंट मायावती एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस तरह से केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहें हैं। ठीक इन लोगों के रंग में रंग चुके सपा प्रवक्ता सुनिल सिंह यादव ने भी भाजपा को खरी खोटी सुना डाली है।
पढ़िए- BJP विधायक ने सीएम योगी को लिखा लेटर, कहा फिर बनेगी सपा सरकार!
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह यादव का ने कहा कि ADR की एक रिपोर्ट से देश में नफरत की राजनीति फैलाने वालों में भाजपा सबसे पहले नंबर पर है। पीएम मोदी के चार साल में सबसे अधिक विकास भाजपा के पार्टी फण्ड में, नेताओं की गुंडागर्दी में, जन अपराध, बेरोजगारी व महंगाई में देखने को मिलती है।
ADR रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं को लेकर हुए अत्याचार व अपराध में भाजपा सरकार नंबर 1 पर आ गई है। रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में अपराधों की संख्या दूसरों के मुकाबले सबसे अधिक रही है।
पढ़िए- लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, सपा इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
आपको बता दें कि ADR की रिपोर्ट को इस तर्ज पर जारी किया गया था कि किस नेता के शासन काल में महिलाओं के खिलाफ अपराध सबसे ज्यादा हुआ है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने टॉप किया है।
_2017010971_100x75.png)
_2035371729_100x75.png)
_1378245004_100x75.png)
_1563055873_100x75.png)
_1010525972_100x75.png)