लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, सपा इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव

img

लखनऊ ।। छत्तीसगढ़ में आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है। तो वहीं उन्होंने सभी सीटों (90) पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के सपा प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद बीते कल को राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की और मुलाकात के दौरान अखिलेश ने तनवीर को कहा कि सभी सीटों में चुनाव की तैयारी कर लो और मैं खुद छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों का चयन करूंगा।

पढ़िए- कैराना चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने बसपा को दी ये सीख, मायावती को होगा फायदा

आपको बता दें कि वर्ष के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश की टीम बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के 27 जिलों का दौरा करेगी। इस दौरे के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और फिर उम्मीदवारों का चयन होगा ।

पढ़िए- मिशन 2019: मायावती ने यूपी की 80 सीटों पर नियुक्त किये प्रभारी, इस पार्टी से नहीं होगा गठबंधन

तो वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जब उनकी टीम दौरा पूरा करके रिपोर्ट उन्हें दे देगी, उसके बाद वे छत्तीसगढ़ आएंगे। इसी के साथ अखिलेश कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल होंगे और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।

फोटो- फाइल

Related News