img

bollywood news: बी टाउन में फिल्म यूनिवर्स का कॉन्सेप्ट तेजी से फल फूल रहा है और इस दौर में रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स ने खास पहचान बनाई है। यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स के बाद इसे बॉलीवुड का दूसरा सबसे बड़ा यूनिवर्स माना जाता है। इस यूनिवर्स में अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपने दमदार किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है। रोहित की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सिंघम अगेन' में दोनों स्टार्स का संगम देखने को मिला, जहां अजय देवगन अपने आइकॉनिक किरदार बाजीराव सिंघम में थे, वहीं अक्षय कुमार ने वीर सूर्यवंशी के तौर पर कैमियो किया था।

'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है।

रोहित शेट्टी की ये मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। 'सिंघम अगेन' ने महज 10 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 206.75 करोड़ रुपए और दुनियाभर में 313 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है। यह फिल्म रोहित, अजय और अक्षय के फैन बेस की ताकत को दर्शाती है। हालांकि, फिल्म की कमाई से इतर क्या आपने कभी सोचा है कि इन तीनों स्टार्स में सबसे ज्यादा नेटवर्थ किसकी है? आइए जानते हैं अजय देवगन, अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी में से किसके पास कितनी संपत्ति है।

अक्षय कुमार की कुल संपत्ति: शीर्ष पर

पिछले 33 सालों से बॉलीवुड में सक्रिय अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं। अक्षय ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म 'सौगंध' से की थी। लगातार हिट फिल्में और सफल ब्रांड एंडोर्समेंट की वजह से अक्षय की कमाई में तेजी से इजाफा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार की नेटवर्थ करीब 2500 करोड़ रुपए है। अक्षय फिल्मों के साथ-साथ प्रोडक्शन हाउस और बिजनेस वेंचर में भी सक्रिय हैं, जिसकी वजह से उनकी संपत्ति में लगातार इजाफा होता रहा है।

अजय देवगन की कुल संपत्ति: अक्षय से पीछे, मगर अमीर

अजय देवगन और अक्षय कुमार का करियर एक ही समय पर शुरू हुआ था। 1991 में 'फूल और कांटे' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजय देवगन का बॉलीवुड में लंबा और सफल करियर रहा है। फिल्मों के साथ-साथ अजय का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है और उन्होंने हाल के सालों में फिल्मों में अच्छा खासा निवेश भी किया है। हालांकि, संपत्ति के मामले में अजय देवगन अक्षय से पीछे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन की कुल संपत्ति करीब 420 करोड़ रुपए है।

रोहित शेट्टी की कुल संपत्ति: धन के साथ-साथ कार्य में भी है मजबूती

एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर रोहित शेट्टी की गिनती बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों में होती है। उन्होंने साल 2003 में 'ज़मीन' से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी और तब से अब तक 15 से ज़्यादा फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। रोहित की लोकप्रियता उनके टीवी शो और 'इंडियन पुलिस फ़ोर्स' नामक वेब सीरीज़ से भी बढ़ी है। उन्होंने अपनी फ़िल्में खुद प्रोड्यूस करने की वजह से अच्छी संपत्ति अर्जित की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी की कुल संपत्ति करीब 300 करोड़ रुपए है।

--Advertisement--